करवा चौथ पर चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा, घर पर ट्राई करें गोल्ड फेशियल, 9 स्टेप्स

By गुलनीत कौर | Published: October 24, 2018 04:50 PM2018-10-24T16:50:47+5:302018-10-24T16:50:47+5:30

गोरी और चमकदार त्वचा पानी हो तो गोल्ड फेशियल सही ऑप्शन है

Karva Chauth Beauty Tips: Try gold facial at home in 9 easy steps | करवा चौथ पर चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा, घर पर ट्राई करें गोल्ड फेशियल, 9 स्टेप्स

करवा चौथ पर चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा, घर पर ट्राई करें गोल्ड फेशियल, 9 स्टेप्स

इस शनिवार यानी 27 अक्टूबर को करवा चौथ है। बाजारों में इसकी रौनक अभी से देखी जा सकती है। महिलाएं करवा चौथ के लिए जमकर शॉपिंग करने में लगी हैं। बाजारों के अलावा ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ देखी जा सकती है जहां महिलाएं खुद को करवा चौथ के लिए निखारने की कोशिश में लगी हैं। 

तो अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और ब्यूटी पार्लर से ब्यूटी सेशन लेने का विचार बनाया है तो जाहिर है उस पैकेज में फेशियल भी शामिल होगा। पार्लर में फ्रूट, मिल्क, एंटी-टैन, चॉकलेट जैसे कई तरह के फेशियल किए जाते हैं, लेकिन इस करवा चौथ आप गोल्ड फेशियल ट्राई करें। यह आपको चांद से भी अधिक चमक देगा। नहीं ये कोई ऐसा फेशियल नहीं है जिसमें 'सोना' चेहरे पर लगाया जाता है। अन्य फेशियल की तरह ही गोल्ड के एसेंस वाली फेशियल किट मार्केट में पाई जाती है, इसी से फेशियल किया जाता है।

गोल्ड फेशियल करने के फायदे

- गोल्ड फेशियल करने से स्किन का पीएच लेवल नार्मल हो जाता है। स्किन ड्राई हो या ऑइली, यह त्वचा को बैलेंस बनाता है
- गोरी और चमकदार त्वचा पानी हो तो गोल्ड फेशियल सही ऑप्शन है
- इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जो त्वचा को ढीला पड़ने से रोकते हैं और चेहरे पर समय से पहले आने वाले बुढ़ापे से दूर रखते हैं
- गोल्ड फेशियल त्वचा में पोषण भर देता है जिसका असर लंबे समय तक रहता है
- त्वचा पर इन्फेक्शन, खुजली, झुर्रियों, झाइयों, आदि की समस्या का हल है गोल्ड फेशियल

ये भी पढ़ें: इस करवा चौथ आजमाएं ये 4 आसान ब्यूटी टिप्स, सिर से पांव तक पाएंगी गोरा निखार

अगर आप गोल्ड फेशियल ट्राई करना चाहती हैं लेकिन इस बात की चिंता है कि पार्लर से इसे करवाने पर जेब अधिक ढीली हो जाएगी, तो आप इसे घर पर भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल अच्छी क्वालिटी वाली गोल्ड फेशियल किट चाहिए। तो मार्केट से गोल्ड फेशियल किट ले आएं और यहां बताए जा रहे 9 आसान स्टेप्स में इसे घर पर ही करें: 

1. सबसे पहले अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें और तौलिये से पोंछ लें। ध्यान रहे कि आपको तौलिये से चेहरा केवल पैट करना है, प्रेशर देते हुए ना पोंछें
2. इसके बाद किट में मौजूद गोल्ड क्लींजर को चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट मसाज करें। 30 सेकंड रुकने के बाद गीले टिश्यू से पोंछ लें

3. इसके बाद किट में से स्क्रब लेकर स्क्रबिंग करें। इससे आपको कम से कम 5 से 10 मिनट तक गोलाकार मोशन में मसाज करना है। ध्यान रहे स्क्रब करते हुए उंगलियों से चेहरे पर अधिक प्रेशर ना बनाएं, इससे स्किन रफ हो सकती है
4. स्क्रब करने के बाद 30 सेकंड रुकें और फिर गुनगुने पानी में टिश्यू डुबोकर चेहरा साफ कर लें
5. अब गोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें। चेहरे पर नीचे से लेते हुए ऊपर की ओर उंगलियों से मसाज करें

6. 5 से 10 मिनट मसाज करने से बाद कुछ देर क्रीम को चेहरे पर लगा रहने दें। इससे क्रीम के गुण स्किन के भीतर जायेंगे और अन्दर से उसे पोषण प्रदान करेंगे
7. इसके बाद टिश्यू पेपर से चेहरा साफ कर लें और अब बारी है गोल्ड फेस पैक की। इसे ब्रश या उंगली की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर इसके सूखने तक का इन्तजार करें
8. फेस पैक सूखने पर गुनगुने पानी में टिश्यू डुबोकर चेहरा साफ कर सकती हैं या फिर इसके लिए चाहें तो ठंडे पानी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है
9. अंत में चेहरे पर लोशन का इस्तेमाल करें। अगर किट  में ही लोशन है तो और भी अच्छी बात है नहीं तो अपनी स्किन टाइप के अनुसार लोशन लगाएं

Web Title: Karva Chauth Beauty Tips: Try gold facial at home in 9 easy steps

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे