घर पर बिना किसी केमिकल के आसानी से बनाएं गुलाब जल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

By मेघना वर्मा | Published: June 22, 2020 04:16 PM2020-06-22T16:16:10+5:302020-06-22T16:16:10+5:30

मार्केट में मिलने वाला रोज वाटर आपके स्किन को कई बार हार्म कर जाता है। इसे आप आंखों में नहीं डाल सकते। फेक पैक में लगाने के लिए यूज जरूर करते हैं मगर फिर भी कभी-कभी इसका साइड इफेक्ट हो जाता है।

how to make rose water or gulab jal at home, step to make a gulab jal or rose water in hindi | घर पर बिना किसी केमिकल के आसानी से बनाएं गुलाब जल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

घर पर बिना किसी केमिकल के आसानी से बनाएं गुलाब जल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

Highlightsगुलाब जल की इस बोतल को फ्रिज में रखें। घर पर बनाए हुए गुलाब जल को आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुलाब जल को ब्यूटी रूटीन में शामिल करके आप गुलाब जैसा निखार पा सकती हैं। रोज वाटर की महक और उसके फायदे आपकी स्किन को फ्लॉलेस और ब्यूटीफुल बनाते हैं। इसके कई बेनिफिट्स भी हैं जो आपकी स्किन को निखार देते हैं। 

मार्केट में मिलने वाला रोज वाटर आपके स्किन को कई बार हार्म कर जाता है। इसे आप आंखों में नहीं डाल सकते। फेक पैक में लगाने के लिए यूज जरूर करते हैं मगर फिर भी कभी-कभी इसका साइड इफेक्ट हो जाता है। मगर घर पर आप रोज वाटर को आसानी से बना सकते हैं। 

आइए आपको घर पर ही गुलाब जल बनाने की आसान विधि के बारे में बताते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा हानिकारक केमिकल से तो बच ही जाएगी, साथ ही इस नेचुरल गुलाब जल का त्वचा को कई गुना अधिक लाभ मिलेगा। 

घर पर गुलाब जल बनाने की विधि
अगर आप घर पर गुलाब जल बनाने जा रही हैं तो आपको इसलिए कुछ सामग्री की आवश्यक्ता होगी, जैसे कि - फ्रेश गुलाब के कुछ फूल, शुद्ध पानी (जिसमें किसी भी तरह के प्रदूषित कण ना हो), एक पैन, एक कांच की छोटी बोतल (जिसमें गुलाब जल डालें)।

1. गुलाब के फ्रेश फूल लाएं। अगर ये फूल आर्गेनिक तरीके से उगाए गए हों तो अच्छी बात है

2. इन फूलों की पंखुड़ियों को ध्यान से एक-एक करके तोड़ें और साफ पानी में धो लें

3. अब एक पैन में शुद्ध पानी लें। इस पानी में किसी भी तरह के दूषित कण नहीं होने चाहिए

4. गुलाब की पंखुड़ियों को पैन के पानी में डालें। पैन में इतना पानी होना चाहिए कि गुलाब की ये पंखुड़ियां उसमें डूब रही हों

5. धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट के लिए इस पानी को गर्म होने दें और साथ ही देखते भी रहें कि क्या पानी का रंग बदल रहा है

6. जब गुलाब की सभी पंखुड़ियां अपना रंग खो दें और वह रंग पानी में दिखने लग जाए तो गैस बंद कर दें

7. पानी को ठंडा होने दें और फिर कांच की बोतल में डालकर फ्रिज में रख दें

8. मुंहासों, दाग-धब्बों, पेची स्किन को दूर करने के लिए घर पर बनाएं विटामिन-सी सीरम

हर इस्तेमाल के बाद गुलाब जल की इस बोतल को वापस फ्रिज में ही रखें। ऐसा करने से ये जल्दी खराब नहीं होगा। तो आप भी आज ही ट्राई करें ये विधी और घर पर ही गुलाब जल बनाकर नेचुरल सुंदरता पाएं। 

Web Title: how to make rose water or gulab jal at home, step to make a gulab jal or rose water in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे