मात्र 20 रुपये में घर पर बनाएं नेलपेंट रिमूवर, झट से छूट जाएगी नाखून में लगी नेल पॉलिश

By मेघना वर्मा | Updated: March 17, 2020 07:25 IST2020-03-17T07:25:09+5:302020-03-17T07:25:09+5:30

बाजार में अलग-अलग क्वालिटी के नेल पेंट रिमूवर आते हैं। जिनके दाम 50 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक जाते हैं।

how to make nail paint remover at home, steps to make nail polish remover at home in hindi, | मात्र 20 रुपये में घर पर बनाएं नेलपेंट रिमूवर, झट से छूट जाएगी नाखून में लगी नेल पॉलिश

मात्र 20 रुपये में घर पर बनाएं नेलपेंट रिमूवर, झट से छूट जाएगी नाखून में लगी नेल पॉलिश

Highlightsनेल पॉलिश रिमूवर में एसीटोन नाम का एक केमिकल होता है।लम्बे समय तक इसके संपर्क में रहने पर सिरदर्द और दिल की धड़कन तेज हो सकती है।

हाथ और पैरों की सुंदरता बढ़ाने में सबसे ज्यादा असरदार होते हैं नेल पेंट। रंग-बिरंगी नेल पॉलिश से ना सिर्फ आपके हाथ-पैर की सुंदरता बढ़ती है बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। अक्सर एक नेल पेंट लगाने के बाद उसे छुड़ाने के लिए थिनर या नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है। 

बाजार में अलग-अलग क्वालिटी के नेल पेंट रिमूवर आते हैं। जिनके दाम 50 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे भी नेल पेंट रिमूवर बना सकते हैं। आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप 20 रुपये से भी कम दाम में घर बैठे नेल पेंट रिमूवर बना सकते हैं। 

ऐसे बनाएं नेल पेंट रिमूवर

नेल पॉलिश रिमूवर में एसीटोन नाम का एक केमिकल होता है। हलांकि इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है। लम्बे समय तक इसके संपर्क में रहने पर सिरदर्द और दिल की धड़कन तेज हो सकती है।

नींबू और एप्पल साइडर विनेगर से बनेगा नेल पेंट

1. सबसे पहले एक चम्मच नींबू का रस लें। 
2. इसमें तीन छोटे चम्मच एप्पल साइडर मिलाएं।3
3. फिर कॉटन बॉल से इसे अपनी ऊंगली पर लगाएं। 
4. आप चाहें तो इस घोल में अपनी ऊंगली भी डाल कर रख सकते हैं।


5. इसके बाद कॉटन बॉल से धीरे-धीरे नेल पेंट छुड़ाएं।
6. हाथ को अच्छी तरह साफ करें। 
7. अब हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाकर आप फिर से नेल पेंट लगा सकते हैं।

Web Title: how to make nail paint remover at home, steps to make nail polish remover at home in hindi,

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे