गर्मियों में ड्राई स्किन पर दही लगाने के हैं कई फायदे, जानिए कैसे बनाएं फेस पैक

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 7, 2022 14:41 IST2022-04-07T14:39:28+5:302022-04-07T14:41:28+5:30

नमी का स्किन पर ना ठहरना हर मौसम में इसे ड्राई बनाए रखता है। इसलिए अगर आप बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो गर्मियों में दही से बने फेस पैक्स का इस्तेमाल करें।

how to make curd face pack for dry skin in summers | गर्मियों में ड्राई स्किन पर दही लगाने के हैं कई फायदे, जानिए कैसे बनाएं फेस पैक

गर्मियों में ड्राई स्किन पर दही लगाने के हैं कई फायदे, जानिए कैसे बनाएं फेस पैक

Highlightsगर्मियों में ड्राई स्किन पर दही लगाने के कई फायदे हैं।दही लगाने से रूखी और बेजान हो चुकी त्वचा फिर से दमकने लगती है।

Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में अक्सर ही लोगों को कई स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपकी त्वचा ऑयली हो या ड्राई, गर्मी के दिनों में इसे ग्लोइंग और साफ रखने में काफी दिक्कत होती है। हालांकि, फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी त्वचा गर्मियों में भी ड्राई रहती है। ऐसे लोगों को गर्मियों मौसम में भी अपने दिन की शुरुआत मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करके करनी पड़ती है। हर मौसम में इन्हें अपनी स्किन को नॉर्मल बनाए रखने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं। 

ऐसा त्वचा की कोशिकाओं में जरूरत से ज्यादा रूखेपन के कारण होता है। नमी का यहां ना ठहरना हर मौसम में त्वचा को ड्राई बनाए रखता है। इसलिए अगर आप बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो गर्मियों में दही से बने फेस पैक्स का इस्तेमाल करें। वैसे तो पपीता, शहद, केला आदि का फेस मास्क भी ड्राई स्किन को सूट करता है, मगर दही लगाने के अनेक फायदे हैं। हालांकि, इससे पहले जरूरी है कि आप दही लगाने के फायदों के बारे में जान लें:

क्या हैं दही लगाने के फायदे?

सबसे पहला फायदा तो यह ही है कि दही चेहरे में मॉइश्चर को लॉक करके रखता है। जिससे त्वचा से नमी नहीं जाती और वह ड्राई से नार्मल होने लगती है।

दही लगाने से रूखी और बेजान हो चुकी त्वचा फिर से दमकने लगती है। त्वचा में नयेपन का एहसास आता है। यह पहले से जवां लगती है।

दही एक तरह का नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी है, जिससे यह त्वचा के गहरे हो रहे रंग को लाइट बनाता है। दाग धब्बों को भी दूर करें में सफल है।

दही लगाने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते हैं। इनके त्वचा पर जमा होने से एक गहरे रंग की परत बनती है जो त्वचा को काला बनाती है।
 
दही त्वचा के बंद हो गए पोर्स को खोलता है जिससे त्वचा खुलकर सांस लेती है और प्राकृतिक रूप से ग्लो करती है।

इस तरह बनाएं दही फेस पैक

दही फेस पैक बनाने के लिए घर के दही का अगर इस्तेमाल हो तो ज्यादा बेहतर है। बाजारी दही भी लें तो बिना किसी मिलावट और बिना फ्लेवर वाला दही लें। चाहें तो इसे सीधा चेहरे पर लगा लें। नहीं तो इसमें शहद मिक्स करके लगाएं। दही और शहद दोनों मिलकर त्वचा में नमी बनाते हैं। 

Web Title: how to make curd face pack for dry skin in summers

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे