मसालेदानी में रखी इस एक चीज से करें चेहरे पर स्क्रब, कभी नहीं होगी टैनिंग की समस्या

By मेघना वर्मा | Updated: December 27, 2019 07:36 IST2019-12-27T07:36:45+5:302019-12-27T07:36:45+5:30

सिर्फ गर्मियों में ही नहीं आप सर्दियों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर अगर आपको टैन की समस्या है तो भी ये फेसपैक के लिए वरदान साबित हो सकती है।

how to make cumin seeds facepacke at home in hindi | मसालेदानी में रखी इस एक चीज से करें चेहरे पर स्क्रब, कभी नहीं होगी टैनिंग की समस्या

मसालेदानी में रखी इस एक चीज से करें चेहरे पर स्क्रब, कभी नहीं होगी टैनिंग की समस्या

Highlightsभारत देश में जिन खाने की चीजों का इस्तेमाल होता है वो आपके सौन्दर्य को भी निखारती है।इन्हीं का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की टैनिंग दूर कर सकते हैं।

भारतीय व्यंजन में इस्तेमाल होने वाली चीजें ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होती है बल्कि आपकी खूबसूरती पर भी चार चांद लगाती है। इस व्यंजन का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को और भी दमका सकती हैं। इन्हीं खाद्य पद्वार्थों में से एक है जीरा।

जीरे का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं साथ ही चेहरे पर टैनिंग और पैचिंग की समस्या से भी निजात पा सकती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए आप घर पर ही जीरे का स्क्रब बना सकते हैं।

ऐसे तैयार करें जीरे का स्क्रब

इसके लिए आप एक बर्तन में दो बड़े चम्मच जीरा, आधा कप चीनी, एक चम्मच शहद, आधा कप बादाम का तेल मिला लें। इसे इतने अच्छे से मिलाएं कि इसमें तार खिचने लगें। आपका स्क्रब तैयार है। अब इस मिश्रण को एक बोतल में भरकर रख दें। सप्ताह में एक से दो बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और अच्छे से स्क्रब करें।

सिर्फ गर्मियों में ही नहीं आप सर्दियों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर अगर आपको टैन की समस्या है तो जीरा आपके लिए वरदान साबित हो सकता  है। इसे पीसकर उसमें दही और गुलाबजल मिलाकर चेरहे पर लगाएं और 10 मिनट बाद इसे धो लें। आपका चेहरा बिल्कुल निखरा हुआ सा लगेगा। साथ ही चेहरे की सारी गंदगी भी साफ हो जाएगी। 

अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स की समस्या हो रही है तो भी आप जीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप जीरे को बेसन और कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए सूखने दें। बाद में इसे नॉर्मल टेम्प्रेचर के पानी से धो लें। इससे आपके चेरहरे की झुर्रियां गायब होने लगेंगी।

Web Title: how to make cumin seeds facepacke at home in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन