आज के समय में ज्यादतर फेसवॉश और क्लीनअप में चारकोल को यूज किया जाता है। चोरकोल एक्टिवेटेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपके स्किन को और क्लीन और साफ बनाती हैं। लकड़ी और नारियल के रेशे से बना चारकोल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
बाजार में चारकोल की टैबलेट भी मिलती है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही नेचुरल तरीके से फेस पैक बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि चारकोल का फेस पैक कैसे बनाते हैं।
पील ऑफ मास्क बनाने की विधि
1. इस मास्क को बनाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल की 3 कैप्सूल लें।2. इसके साथ ही विटामिन ऑइल, ग्लिसरीन, बेंटोनाइट मिट्टी और शुद्ध शहद मिलाएं।3. अब इन सभी में पानी मिला लें। 4. इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे पर लगा लें। 5. 10 मिनट बाद जब पूरी तरह सूख जाए तो इसे पील करके निकाल लें।
बंद पोर्स के लिए बनाएं फेस पैक
1. इसके लिए एक चम्मच चारकोल पाउडर या कैप्सूल लें।2. अब इसमें जरूरत भर का गुलाबजल मिलाएं। 3. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें।4. इससे आपके बंद पोर्स साफ हो जाएंगे।
मुंहासे मिटाने के लिए फेस पैक
1. इस फेस पैक को बनाने के लिये हल्दी, एलोवेरा जेल और एक्टिवेटेड चारकोल लें।2. इसमें थोड़ा सा पानी भी मिक्स करें। 3. इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 4. बाद में इसे पानी से धो लें। 5. इससे आपके चेहरे के सारे मुहांसे से मिट जाएंगे।
इसके बाद अपने मुंह तो अच्छे से साफ करें और मॉइस्चराइज करें। ये पील ऑफ मास्क आपकी स्किन को स्मूद बनाएगी।