हमारी स्किन को हर मौसम और हर सीजन में देखभाल की जरूरत होती है ताकि हमारी स्किन ग्लो कर सके। इसके लिए हम ना जाने कितनी ही बार तरह-तरह के नुस्खे और ब्यूटी ट्रीटमेंट आजमाते हैं। जिससे हमारी स्किन साफ और निखरी हो जाए। इन ट्रीटमेंट में क्लीन अप सबसे जरूरी होता है।
हर लड़की अपने फेस क्लीन अप के लिए हर महीने पार्लर पर पैसे खर्च करती है। एक साधारण सी क्रीम लगाकर कॉटन से पोंछ देने का पार्लर वाले 700 से 1500 रुपये तक पैसे ले लेते हैं। वैसे आप चाहें तो घर बैठे किफायती तरह से और अपने कंफर्ट के अनुसार आप खुद ही क्लीनअप कर सकते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह बड़ी आसानी से आप घर बैठे क्लीन अप कर सकती हैं-
1. कॉटन पैड से करें मेकअप रिमूव
अगर आप आसानी से बिना कुछ किए क्लीन अप करना चाहती हैं तो सबसे पहले एक कॉटन पैड लें। अब इसमें मेकअप रिमूवर लगाएं। इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रब करें और सारे मेकअप को निकाल दें। अगर आपने ज्यादा मेकअप लगाया है तो दो कॉटन पैड यूज करें। ऐसा करने से सारे बैक्टीरिया निकल जाएंगे और नए मुहांसे, ब्लैकहेड्स से छुट्टी मिलेगी।
2. क्लींजर से करें क्लीन
अब अपना रेग्युलर क्लींजर यूज करके आप अपने फेस को साफ करें। बस ध्यान रखें आपके क्लेंजर में मॉइश्चराइजर भी होना चाहिए। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और आपके चेहरे को नया लुक मिलेगा। क्लींजर चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को गीला करना बिल्कुल ना भूलें। इसे लगाने के बाद गुनगुने पानी से मुंह धुलें।
3. लें स्टीम
हीट या स्टीम आपके स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इससे आपके पोर्स खुलते हैं और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं। क्लींजर के बाद आपको अपने फेस को स्टीम देना हैं। आप फेस स्टीमर का उपयोग कर सकते हैं या एक बड़े भगोने में पानी गर्म करके भी इसे यूज कर सकते हैं। इसके बाद गर्म पानी को रखकर एक मोटे टावल से अपना चेहरा उसके पास ले जाकर ऊपर से ढक लें। सारी स्टीम को अपने चेहरे पर आने दें। ध्यान दें स्टीम ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म ना हो।
4. ब्लैकहेड्स करें रिमूव, स्क्रब करें
इसके बाद ब्लैक हेड रिमूविंग टूल से सारे ब्लैग हेड्स को निकालें। नाक पर, गालों पर माथे पर से ब्लैक हेट को निकालें। ध्यान रें टूल को तुरंत इस्तेमाल करें वरना पोर्स टाइट हो जाएगा। अब आप अपने स्किन तो स्क्रब करें। दूध के साथ आप दिलया मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे अच्छे से चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे इसे सर्कुलेश में चेहरे पर स्क्रब करें। ये आपकी स्किन से बाकी गंदगी को साफ कर देगा। ये आपके रिंक्लस कम करता है साथ ही आपकी स्किम मॉइस्चराइज होगा।
5. फेसपैक लगाएं
इसके बाद बेसन और हल्दी से बना फेस मास्क आपकी स्किन पर और भी निखार ला देगा। इसके लिए बेसन, हल्दी और दूध के मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। दूध और हल्दी आपकी स्किन को चमकदार और एंटी बैक्टीरीयल बना देंगे। आपकी स्किन बेहद स्मूद और ग्लोइंग हो जाएगी। इसके बाद अपने फेस को मॉइस्चराइज जरूर करें। इससे आपकी झुर्रियां कम हो जाएंगी।