इन 5 आसान तरीकों से अपने बैग को रखें हमेशा नए जैसा
By मेघना वर्मा | Updated: January 17, 2018 15:09 IST2018-01-17T13:57:40+5:302018-01-17T15:09:50+5:30
अगर आपका बैग लेदर का है तो उसे लेदर आयल से समय-समय पर पॉलिश करते रहें।

इन 5 आसान तरीकों से अपने बैग को रखें हमेशा नए जैसा
अक्सर हम अपने हैंड बैग को सिरियसली नहीं लेते हैं। मार्किट से खरीदने के कुछ दिन बाद तक आपका हैंड बैग बिलकुल नया, साफ-सुथरा और आपके दिल के बहुत करीब होता है। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे उसका रंग और शेप बदलने लगता है। ध्यान ना दिया जाए तो हैंड बैग जल्दी ही खराब होना शुरू हो जाते हैं। यही कारण है कि आप भी जल्द ही अपने उस हैंड बैग से बोर हो जाती हैं और फिर नया बैग लेने का विचार बनाने लगती हैं। लेकिन कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप अपने हैंड बैग को पहले जैसा नया और सुंदर बना सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने हैंड बैग को मेंटेन रख सकती हैं।
बैग का भी करें प्रोपर स्टोरेज
माना कि आपके हैंड बैग का स्टफ मजबूत है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उसे किसी भी तरीके से फेंक दिया जाए। ऑफिस या किसी भी पार्टी से वापिस आने के बाद अपने हैंड बैग को सही तरीके से रखें। इसके अलावा सप्ताह में एक बार बैग के अंदर रखे सामान को बहार निकालें, बैग पूरा अंदर से साफ करें और फिर उसे बैग के डब्बे में बंद करके रख दें।
नियमित करें सफाई
अपने हैंड बैग की सफाई करना भले ही बहुत बोरिंग काम हो लेकिन यह बैग के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए यह जरूरी है की आप समय-समय पर अपने हैण्ड बैग की सफाई जरूर करें। सिर्फ बहार से ही नहीं अंदर से भी उसे झाड़ कर साफ जरूर करें।
कुछ खास तरह से करें बैग का प्रोटेक्शन
अगर आपका बैग लेदर का है तो जरूरी है उसका खास ध्यान रखा जाए। आपके स्किन और बाल के साथ आपके लेदर के बैग पर भी मौसम का असर पड़ता है। बहुत भारी बारिश या बहुत तेज धूप में अपने लेदर बैग को कभी बहार ना ले जाएं। ऐसा करने से आपका हैंड बैग खरब तो होगा ही साथ ही उसका रंग भी उधड़ने लगेगा।
भीड़-भाड़ में कंधे पर ना टांगे अपना बैग
मेट्रो बस या ट्रेन में सफर करते समय अक्सर हम अपने बैग को कंधे पर ही टांगे रह जाते हैं। इससे ना सिर्फ वह दबता है बल्कि उसमें रगड़ भी लगती है। तो कोशिश करें की भीड़ में चलते समय अपने हैंड बैग को अपने हाथ में रखें ताकि वह ज्यादा दबे नहीं और अपने शेप में बना रहे।
आपके बैग को भी चाहिए नारिश्मेंट
आपके हैंड बैग को भी समय-समय पर कुछ एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। अपने बैग को भी कुछ समय पर पॉलिश या उसकी जरूरत के हिसाब से उसमें लेदर आयल से पॉलिश करते रहें। ऐसा करने से आपका बैग पहले की तरह ही नया और मजबूत रहेगा।