इंस्टेंट निखार पाने के लिए पपीता में मिलाएं ये एक चीज, कई हफ्तों तक बना रहेगा ग्लो

By गुलनीत कौर | Published: May 23, 2018 08:09 AM2018-05-23T08:09:42+5:302018-05-23T08:09:42+5:30

पपीता में कई सारे विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो चेहरे पर लगते ही डेड स्किन सेल्स को खत्म करते हैं और हफ्तों तक का ग्लो प्रदान करते हैं।

Home made papaya face pack to get instant glow in hindi | इंस्टेंट निखार पाने के लिए पपीता में मिलाएं ये एक चीज, कई हफ्तों तक बना रहेगा ग्लो

Papaya

गर्मियों में आम सबसे अधिक फेमस होता है, लेकिन इसी मौसम में पपीता भी बहुत अधिक पाया जाता है। पपीता खाने से पेट साफ रहता है, यह खून को भी साफ कर रक्त संचार को सही बनाए रखता है। लेकिन सेहत के अलावा सुंदरता पाने में भी लाभदायक होता है पपीता। आज हम आपको पपीता के इस्तेमाल से बनाने वाला एक ऐसा फेस पैक बताने जा रहे हैं जिसके मात्र आधा घंटा लगाने से आप इंस्टेंट निखार पा सकते हैं। 

पपीता में कई सारे विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो चेहरे पर लगते ही डेड स्किन सेल्स को खत्म करते हैं और हफ्तों तक का ग्लो प्रदान करते हैं। पपीता से इंस्टेंट निखार पाने के लिए आपको एक पपीता और थोड़ा पानी चाहिए होगा।

पपीता पैक बनाने और इस्तेमाल करने की विधि:

- पपीता को छोटे-छोटे पीस में काट लें
- अब इसमें थोड़ा पानी मिलाकर मिक्सर में पीस लें
- अब एक पेस्ट तैयार हो जाएगा
- इस पेस्ट को अपने हाथों से ही पूरे चेहरे पर लगा लें
- कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आपको खुद ही चेहरे पर ग्लो दिखेगा

यह भी पढ़ें: गर्मियों में टैन रहित त्वचा पाने के लिए फॉलो करें शहनाज़ हुसैन के 10 असरदार टिप्स

फेस पैक में मिला सकते हैं ये चीजें:

- अगर आपकी स्किन अधिक ड्राई है तो पपीता और पानी में थोड़ा शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसका इस्तेमाल करें
- चेहरे पर मुंहासे हो रहे हों तो पपीता, शहद, नींबू और पानी को मिक्स करके फेस पैक बनाएं और इस्तेमाल करें
- चेहरे की स्किन अधिक मुरझाई हुई लगे तो पपीता में संतरे का रस मिलाकर लगाएं

फोटो: हेल्थ एंड दि सिटी

Web Title: Home made papaya face pack to get instant glow in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे