बढ़ती उम्र में जवां दिखने के लिए आसान स्टेप्स में बनाएं ये 3 एंटी एजिंग फेस मास्क, जल्द मिलेगी ग्लोइंग स्किन

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 23, 2022 16:40 IST2022-05-23T16:39:23+5:302022-05-23T16:40:30+5:30

उम्र के साथ आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं। इसके लिए आप बहुत सारी मंहगी क्रीम्स का भी इस्तेमाल करती हैं मगर फिर भी इसका असर चेहरे पर कम ही दिखता है।

Five Best Anti-Ageing Homemade Face Packs For Naturally Glowing Skin | बढ़ती उम्र में जवां दिखने के लिए आसान स्टेप्स में बनाएं ये 3 एंटी एजिंग फेस मास्क, जल्द मिलेगी ग्लोइंग स्किन

बढ़ती उम्र में जवां दिखने के लिए आसान स्टेप्स में बनाएं ये 3 एंटी एजिंग फेस मास्क, जल्द मिलेगी ग्लोइंग स्किन

Highlightsपपाया फेस मास्क आपकी डेड स्किन को कम करता है। मेथी दानें ना सिर्फ खाने में अच्छे लगते हैं बल्कि वो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है।

बढ़ती उम्र का असर सीधे आपकी चेहरे पर पड़ता है। इसीलिए आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं। इसके लिए आप बहुत सारी मंहगी क्रीम्स का भी इस्तेमाल करती हैं मगर फिर भी इसका असर चेहरे पर कम ही दिखता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे ही घरेलू प्रोडक्ट्स से एंटी एजिंग फेस मास्क बनाना सीखा रहे हैं जिनकी मदद से आप बढ़ती उम्र में भी जवां दिख सकती हैं। 

मेथी से झुर्रियां होंगी कम

मेथी दानें ना सिर्फ खाने में अच्छे लगते हैं बल्कि वो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है। मेथी आपकी स्किन की टैन को कम करता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए एक छोटा कप मेथी के दानों को पीसकर उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अपने चेहरे पर इसे लगाएं। इसे 20 मिनट लगा रहे दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 3 से 4 बार कर सकते हैं। 

ऑरेंज फील ऑफ मास्क

ये मास्क आपकी स्किन को फर्म बनाती है। ये आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे को छिलके के पाउडर को 1 चम्मच चंदन पाउडर के साथ मिलाएं। इसमें आप गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। 

पपाया फेस मास्क

पपाया फेस मास्क आपकी डेड स्किन को कम करता है। ये आपकी स्किन को स्मूद बनाता है। इस पैक को बनाने लिए पपीते का हिस्सा लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें। आप चाहें तो इस पैक को रोज लगा सकती हैं। 

Web Title: Five Best Anti-Ageing Homemade Face Packs For Naturally Glowing Skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे