रोजाना की गई इन गलतियों से ही काले पड़ते हैं होंठ

By गुलनीत कौर | Published: June 25, 2018 01:43 PM2018-06-25T13:43:24+5:302018-06-25T13:43:24+5:30

होंठों पर कुछ ही समय में डेड स्किन जमने लगती है जिसे अगर समय रहते निकाला ना जाए तो यह होंठों पर जिद्दी परत को बनाती है।

Everyday mistakes which makes lips darker | रोजाना की गई इन गलतियों से ही काले पड़ते हैं होंठ

रोजाना की गई इन गलतियों से ही काले पड़ते हैं होंठ

गुलाबी और सही शेप के होंठ हर महिला की ख्वाहिश होती है। होंठों की शेप तो नेचुरल होती है, उसे तो प्राकृतिक रूप से बदल सकना संभव नहीं है लेकिन होंठों के प्राक्रतिक रंग को बनाए रखने के लिए तो हम कोशिश कर ही सकते हैं। लेकिन इसमें भी महिलाएं लापरवाही कर जाती हैं। यदि वे चाहें तो उन्हें होंठ भी नैचुरली ही गुलाबी, लाल सुर्ख बन सकते हैं। लेकिन रोजाना की गई कुछ गलतियां उनके होंठों को ना केवल डार्क बनाती हैं, साथ ही खराब भी कर देती हैं। आइए जानते हैं महिलाओं द्वारा दिनभर में की जाने वाली उन गलतियों के बारे में जिनके कारण उनके होंठ डार्क हो जाते हैं। 

1. मॉइस्चराइज ना करना

जिस तरह चेहरे और शरीर के अन्य भागों की स्किन को सुरक्षित रखने के लिए उसे समय से मॉइस्चराइज करने के एजरूरत पड़ती है, ठीक इसी तरह से हमें होंठों को भी मॉइस्चराइज करना चाहिए। होंठ हाइड्रेट रहेंगे तो उनके फटने की संभावना कम रहती है। शीया बटर या कोकोआ बटर वाले लिप बाम से लिप्स को मॉइस्चराइज करना चाहिए।

2. डेड स्किन ना हटाना

होंठों पर कुछ ही समय में डेड स्किन जमने लगती है जिसे अगर समय रहते निकाला ना जाए तो यह होंठों पर जिद्दी परत को बनाती है। इस परत के कारण ही होंठ काले पड़ने लगते हैं। 

3. पोषक आहार ना लेना

स्किन को अगर ब्यूटीफुल और ग्लोइंग बनाए रखना है तो इसके लिए पोषक आहार का सेवन जरूरी है। शरीर अन्दर से स्वस्थ होगा तो उसका सकारात्मक प्रभाव स्किन पर भी पड़ेगा। ताजे फल और सब्जियों के सेवन से होंठों का प्राकृतिक रंग बना रहता है।

बेदाग-निखरी त्वचा पाने के लिए काफी है एक 'लौंग', ऐसे करें इस्तेमाल

4. धूम्रपान के कारण

जो लोग बहुत अधिक धूम्रपान करते हैं उनके होंठ भी काले पड़ जाते हैं। सिगरेट में मौजूद निकोटीन होंठों की त्‍वचा को जला देता है, जिसकी वजह से होंठ काले पड़ जाते हैं। लेकिन सिर्फ होंठ ही नहीं, स्मोकिंग से दांत भी पीले पड़ जाते हैं, जो चेहरे की पर्सनालिटी को बिगाड़ने का काम करते हैं।

5. सूरज की किरणों से ना बचाना

अगर चेहरे और अन्य अंगों की त्वचा को हम सूरज की तेज किरणों से बचाने का काम करते हैं, तो होंठों को क्यूं भूल जाते हैं। जब भी बाहर निकलें, होंठों पर भी सन प्रोटेक्शन क्रीम लगाकर निकलें। और क्रीम लगाने के बाद होंठों को बार-बार चाटना या गीला करना भी सही नहीं है। 

6. लोकल लिप प्रोडक्ट का इस्तेमाल

थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में हम सस्ते लिप रोदुक्ट खरीद लेते हैं और ये सस्ते प्रोडक्ट हमारे होंठों को धीरे-धीरे खराब करते चले जाते हैं। लिप प्रोडक्ट हमेशा जान-परखकर और दूसरों से सलाह लेकर ही चूज करें। 

Web Title: Everyday mistakes which makes lips darker

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे