बेदाग-निखरी त्वचा पाने के लिए काफी है एक 'लौंग', ऐसे करें इस्तेमाल

By गुलनीत कौर | Published: June 20, 2018 07:31 AM2018-06-20T07:31:13+5:302018-06-20T07:31:13+5:30

मेकअप करते समय फाउंडेशन में लौंग का थोड़ा तेल मिलाकर लगाएं। मेकअप टिका भी रहेगा और मेकअप जुतारने के बाद भी स्किन सम स्मूथ और सही रहेगी। 

5 amazing benefits and uses of clove oil for skin in hindi | बेदाग-निखरी त्वचा पाने के लिए काफी है एक 'लौंग', ऐसे करें इस्तेमाल

clove

चेहरे पर कोई दाग-धब्बा, मुंहासे ना हो और स्किन हर समय दमकती रहे, यह हर किसी की चाहत होते है। लेकिन प्रदूषण, धूल-मिट्टी और खराब लाइफस्टाइल के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है। ब्लेकिन आपके चेहरे की कई सारी तकलीफों को एक 'लौंग' खत्म कर सकती है। लौंग में विटामिन-ए और सी होता है। इसके अलावा यह एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भी भरपूर है। तो चलिए आपको बताते हैं लौंग के 5 इस्तेमाल, जो स्किन को नया निखार देने में सक्षम हैं

1. मुंहासों को कहें बाय-बाय

अगर चेहरे पर अचानक कोई पिम्पल आ जाए और आप एक रात में ही इससे छुटकारा चाहती हैं तो एक लौंग को नारियल तेल में पीसकर डालें और थोड़ा गर्म कर लें। तेल ठंडा होने पर कॉटन बॉल की मदद से उसे पिम्पल पर लगाएं। रात भर लगा रहने दें, सुबह तक पिम्पल खत्म हो जायेगा।

2. दाग-धब्बे करे छूमंतर

मुंहासों के बाद छूट जाने वाले दाग को खत्म करने के लिए अगर हर तरह की दवा, जैल का इस्तेमाल कर थक चुकी हैं तो अप लौंग को ट्राई करके देखें। नारियल तेल में लौंग का थोड़ा तेल मिलाकर इसे निशान पर लगाएं, कुछ ही दिनों में दाग हलके होकर खत्म हो जाएंगे।

3. एंटी-एजिंग नुस्खा

लौंग का रोजाना इस्तेमाल करेंगी तो बाजार से मिलने वाली महंगी एंटी-एजिंग क्रीम को यकीनन भूल जायेंगी आप। रोजाना लौंग के तेल को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों और अनचाही लकीरों को आने से पहले ही रोका जा सकता है। लौंग के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा अको बूढ़ा होने से बचाते हैं।

काली मिर्च से बनाएं ये 3 फेस पैक, हफ्ते भर में गायब हो जाएंगी झुर्रियां

4. स्किन को दे आराम

केवल हमारी बॉडी को ही नहीं, हमारी त्वचा को भी रिलैक्स करने की जरूरत होती है। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार लौंग के तेल से त्वचा को आराम मिलता है। दिन के अंत में चेहरे पर लौंग का तेल लगाएं  और हलके हाथों से मसाज करें। दिनभर का सारा तनाव खत्म हो जाएगा। 

5. मेकअप से पहले

मेकअप करते समय फाउंडेशन में लौंग का थोड़ा तेल मिलाकर लगाएं। मेकअप टिका भी रहेगा और मेकअप जुतारने के बाद भी स्किन सम स्मूथ और सही रहेगी। 

Web Title: 5 amazing benefits and uses of clove oil for skin in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे