Facewash करते समय भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, स्किन पर पड़ सकता है बुरा असर

By मेघना वर्मा | Published: December 30, 2019 07:44 AM2019-12-30T07:44:31+5:302019-12-30T07:44:31+5:30

फेसवॉश करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप कुछ स्टेप्स को फॉलो को करके अपने चेहरे को धुलेंगे तो आपके चेहरे की स्किन और भी खिल जाएगी।

don't do these mistake while doing a face wash, what should not do while face wash in hindi | Facewash करते समय भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, स्किन पर पड़ सकता है बुरा असर

Facewash करते समय भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, स्किन पर पड़ सकता है बुरा असर

Highlightsबहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हाथों के प्रेशर से चेहरे को धोते हैं मगर ऐसा करना गलत है। चेहरे को धुलने के बाद जब उसको पोंछे तो तौलिये से रगड़े नहीं।

ऑफिस से आते ही या किसी पार्टी के लिए जाने से पहले हम सभी अपने चेहरे को वॉश जरूर करते हैं। फेसवॉश से आपका चेहरा ना सिर्फ तरोताजा हो जाता है बल्कि आपके चेहरे पर जमी गंदगी भी साफ हो जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि मुंह धोने का सही तरीका क्या होता है। 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फेसवॉश करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप कुछ स्टेप्स को फॉलो को करके अपने चेहरे को धुलेंगे तो आपके चेहरे की स्किन और भी खिल जाएगी। साथ ही आपके चेहरे को कोई भी नुकसान नहीं होगा। 

आप भी फेसवॉश करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें

1. हाथों को चलाएं ऊपर की ओर

ध्यान दें जब भी फेसवॉश करें हाथों को ऊपर की तरफ ले जाएं। ऊपर से नीचे की तरफ ना ले आएं। इससे आपके चेहरे के मसल्स को पेन होगा। साथ बल्ड सर्कुलेशन भी उल्टा हो जाएगा। इसलिए जब भी फेसवॉश करें हाथों को नीचे से ऊपर की ओर ले जाएं।

2. प्रेशर देने की जरूरत नहीं

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हाथों के प्रेशर से चेहरे को देखने की कोशिश करते हैं मगर ऐसा करना भी गलत है। चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती है। इसलिए चेरहे को धोते समय किसी भी तरह का प्रेशर ना दें। कोमल हाथ से चेहरे को साफ करें।

3. तौलिये को चेहरे पर रगड़े नहीं

चेहरे को धुलने के बाद जब उसको पोंछे तो तौलिये से रगड़े नहीं। रगड़ने से चेहरे पर रैशेस  हो सकते हैं साथ ही आपकी स्किन भी खराब हो सकती है तो जब भी मुंह धुले उसके बाद हल्के हाथ से ही चेहरे को साफ करें।

4. एक ही तौलिये से ना पोछें चेहरा

बहुत से लोग चेहरे को धोने के लिए रोज-रोज एक ही तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। मगर ऐसा करने से बचें। चेहरे से निकले गंदगी के बैक्टिरीया आपके तौलिया में लग जाते हैं। इससे आपके चेरहे पर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। इसलिए अपनी तौलिया को बदलते रहे या उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही इस्तेमाल करें।

5. दो बार करें फेसवॉश

दिन में दो बार फेसवॉश जरूर करें। इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है। कोशिश करें की एक ही फेसवॉश का इस्तेमाल करें। जो आपकी स्किन को सूट करें उसी से चेहरा धोएं वरना बार-बार फेसवॉश बदलने से एलर्जी भी हो सकती है।

Web Title: don't do these mistake while doing a face wash, what should not do while face wash in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन