कभी नहीं होगी कपड़ों की कमी, अब इन आइडियाज संग घर पर डिजाइन करें ऑउटफिट्स

By मनाली रस्तोगी | Published: February 26, 2022 02:40 PM2022-02-26T14:40:10+5:302022-02-26T14:41:42+5:30

पूरे साल ऐसे कई अवसर पड़ते हैं, जब हमें अलग-अलग मौकों के लिए ड्रेस चाहिए होती हैं। मगर कई बार हम उन ड्रेस को रिपीट करना पसंद नहीं करते। ऐसे में अब आप अपने कैजुअल, फॉर्मल और पार्टी वेअरिंग कपड़ों को री-स्टाइल कर सकती हैं।

design outfits at home with these ideas to look amazing | कभी नहीं होगी कपड़ों की कमी, अब इन आइडियाज संग घर पर डिजाइन करें ऑउटफिट्स

कभी नहीं होगी कपड़ों की कमी, अब इन आइडियाज संग घर पर डिजाइन करें ऑउटफिट्स

Highlightsआप लॉन्ग स्कर्ट के साथ कंट्रास्ट करके अपनी फॉर्मल शर्ट को कैरी कर सकती हैं।आपको अगर किसी बर्थडे पार्टी में जाना है तो इसके लिए आप सिंपल सूट पर हैवी दुपट्टा वाला सेट कैरी करेंगी तो बेहतर लगेगा।

कहते हैं कि लड़कियों के पास जितने कपड़े हों, वो उतने ही कम हैं। वैसे देखा जाए तो लड़कियों पर ये कहावत कहीं ना कहीं बिल्कुल सही बैठती है। दरअसल, पूरे साल ऐसे कई अवसर पड़ते हैं, जब हमें अलग-अलग मौकों के लिए ड्रेस चाहिए होती हैं। मगर कई बार हम उन ड्रेस को रिपीट करना पसंद नहीं करते। ऐसे में अब आप अपने कैजुअल, फॉर्मल और पार्टी वेअरिंग कपड़ों को री-स्टाइल कर सकती हैं। तो आईये जानते हैं कि कौन से मौके के लिए आप क्या ड्रेस पहन सकती हैं:

ऑफिस पार्टी

वैसे तो हम ऑफिस में ज्यादातर फॉर्मल पहनकर जाते हैं या फिर कभी-कभी कुर्ती पायजामी। लेकिन बात जब भी ऑफिस पार्टी की आती है तो हमें सिंपल, सोबर कपड़े तो चाहिए लेकिन वह भी अपीलिंग लगने चाहिए। ऐसे में आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ कंट्रास्ट करके अपनी फॉर्मल शर्ट को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी लॉन्ग स्कर्ट पर कोई सिंपल सा कंट्रास्ट में कुर्ती और उसके ऊपर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

बर्थडे पार्टी

आपको अगर किसी बर्थडे पार्टी में जाना है तो इसके लिए आप सिंपल सूट पर हैवी दुपट्टा वाला सेट कैरी करेंगी तो बेहतर लगेगा। या फिर आप चाहें तो हल्का-फुल्का गाउन भी कैरी कर सकती हैं। वैसे एक बेहतर ऑप्शन ये भी है कि आप अपनी दादी मां या मां की पुरानी बनारसी साड़ियों का गाउन बनवाकर उन्हें भी दुपट्टे के साथ री-स्टाइल करें।

वेडिंग 

शादियों में आमतौर पर साड़ियां या लहंगे चलते हैं, लेकिन अगर आप इससे हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो शरारा बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आप घर पर मौजूद पुरानी साड़ियों को भी अपने हिसाब से री-स्टाइल कर सकती हैं। यही नहीं, आप मार्केट से कुछ ऐसे गाउन भी ले सकती हैं, जोकि मल्टी-पर्पस हों। कहने का मतलब ये है कि जब चाहें आप उन्हें गाउन की तरह पहनें नहीं तो उनके दुपट्टे को आप अलग तरीके से कैरी कर लें। 

इसके अलावा अगर आपकी शादी हो चुकी है और आप अपने शादी के लहंगे को इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं तो उसके लिए आप अपने लहंगे के कंट्रास्ट का ब्लाउज बना लें और फिर अपने लहंगे को उसके साथ पहनें। इससे आपको भी एक नया लुक मिलेगा। वैसे तो अधिकांश लोग लाल कलर का लहंगा शादी के लिए लेते हैं तो आप उसके ऊपर ग्रीन कलर का एक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ग्रीन कलर का ब्लाउज आपके लाल कलर के लहंगे पर काफी जंचेगा।

Web Title: design outfits at home with these ideas to look amazing

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे