लाइव न्यूज़ :

कान फेस्टिवल में इस विदेशी एक्ट्रेस ने पहना 'सब्यसाची' ऑउटफिट, गाउन की डिजाइनिंग देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा

By गुलनीत कौर | Updated: May 20, 2019 11:57 IST

कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत इस साल 14 मई से हुई। 16 मई को कंगना रानौत और दीपिका पादुकोण ने कान के रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी। रविवार को बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं।

Open in App

कान फिल्म फेस्टिवल एक इंटरनेशनल इवेंट है जहां हॉलीवुड समेत दुनिया भर के सिनेमा जगत की कई हस्तियां शिरकत करती हैं। बॉलीवुड हसीनाओं के इस इवेंट में हिस्सा लेने से भारतीयों के बीच भी इस फेस्टिवल की चर्चा होती है। बीते कई सालों से कान में किसी शोर्ट फिल्म के प्रमोशन के चलते या फिर मेकअप प्रोडक्ट के लॉन्च की वजह से ही बॉलीवुड हसीनाएं इस इवेंट में भाग ले रही हैं दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत, ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, मल्लिका शेरावत, आदि अदाकाराएं यहां रेड कार्पेट पर चलकर इंडियन सिनेमा की शान बढ़ाती हैं। 

रेड कार्पेट के लिए ये सभी अभिनेत्रियां खास तैयारी करती हैं। ड्रेस डिजाईन से लेकर हेयरस्टाइल और मेकअप का खास ख्याल रखा जाता है। ड्रेस के लिए ये डिज़ाइनर इंटरनेशनल डिज़ाइनर को भी चुनती हैं। जिससे भारत के साथ विदेशी फैशन का एक खास मेल हो जाता है। मगर इस बार के कान फिल्म फेस्टिवल में कुछ अलग देखने को मिला। जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये असली देसी-विदेशी फ्यूजन है।

दरअसल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक फ्रेंच एक्ट्रेस ने इंडियन डिज़ाइनर सब्यसाची का गाउन पहनकर वॉक की है। जी हां, फ्रेंच एक्ट्रेस मेलिता ने सब्यसाची द्वारा डिजाईन किया हुआ सुन्दर गाउन पहना है। गाउन का लुक बेहद सिम्पल है मगर फिर भी इस गाउन को पहनकर मेलिता काफी खूबसूरत लग रही हैं। सब्यसाची मुखेर्जी एक जाने माने इंडियन डिज़ाइनर हैं जिन्होंने मशहूर बॉलीवुड अदाकारों जैसे कि अनुष्क शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा की शादी की ड्रेस डिजाईन की है। इसी के चलते वे काफी प्रसिद्ध भी हुए हैं। 

सब्यसाची का कान फिल्म फेस्टिवल का गाउन

- मेलिता के लिए खासतौर पर डिजाईन किया गया सब्यसाची का ये गाउन आइवरी रंग का है- गाउन पर इंडियन स्टाइल में ही एम्ब्रायडरी की गई है, जो कि सब्यसाची कलेक्शन की पहचान है- गाउन के गले वाली जगह को बेहद सिम्पल रखा गया है। गले का कट भी इंडियन स्टाइल का ही है- मेलिता ने इवेंट के दौरान इस गाउन के ऊपर सब्यसाची का प्रसिद्ध 'पैंथर बेल्ट' भी पहना है- कम जूलरी और हाथ में हरे रंग का पर्स कैरी करके मेलिता ने अपने लुक को कम्पलीट किया है

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या से लेकर दीपिका-कंगना तक, कान फेस्टिवल में ड्रेस रिपीट करती दिखाई दीं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें तस्वीरें

कौन हैं मेलिता?

मेलिता एक फ्रेंच एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कई फिल्में की है। आज के समय में मेलिता प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक मानी जाती हैं। मेलिता ने भारतीय फिल्म 'मसान' में भी बतुअर निर्माता अपनी भागीदारी दी थी। 

टॅग्स :कान फिल्म फेस्टिवलफैशनऐश्वर्या राय बच्चनदीपिका पादुकोणप्रियंका चोपड़ा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीअभिषेक बच्चन से तलाक होने के बाद एश्वर्या राय की तरफ से शादी का प्रपोज़ल आ जाएगा: पाकिस्तान के मुफ्ती का दावा | VIDEO

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

बॉलीवुड चुस्कीPHOTOS: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर कीं तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छुए, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीदुआ की पहली तस्वीर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली अवसर पर साझा कीं, देखिए

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन