दमकती हुई त्वचा के लिए गर्मियों में इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक, दूर हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 26, 2022 14:32 IST2022-03-26T14:29:16+5:302022-03-26T14:32:42+5:30

आप चाहें तो अपनी स्किन पर सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का पैक भी लगा सकते हैं। आपकी स्किन पर चाहे जो परेशानी हो एक मुल्तानी मिट्टी का पैक आपके स्किन पर ग्लो लाता है।

Benefits of Using Multani Mitti Face Pack In Summers | दमकती हुई त्वचा के लिए गर्मियों में इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक, दूर हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स

दमकती हुई त्वचा के लिए गर्मियों में इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक, दूर हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स

Highlightsअगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट है या झुर्रियां हो तो भी आप मुल्तानी मिट्टी को फेस पर लगा सकते हैं। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी काफी असरदार होती है।

मुल्तानी मिट्टी आसानी से मिल जाने वाली एक प्राकृतिक मिट्टी है जिसे भारत के कुछ क्षेत्रों में 'चिकनी मिट्टी' के नाम से भी जाना जाता है। जैसा इसका नाम है, वैसा ही इसका काम भी है। इसे चेहरे या शरीर की किसी भी स्किन पर लगाने के बाद त्वचा मुलायम और चिकनी लगने लगती है। इंस्टेंट निखार पाने में भी मुल्तानी मिट्टी काफी लाभदायक होती है। 

त्वचा के अनुसार लगाएं मुल्तानी मिट्टी

इसके इस्तेमाल से कई सारे फेस पैक तैयार किए जाते हैं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू या गुलाब जल मिलाकर लगाएं। रूखी त्वचा वालों को मुल्तानी मिट्टी में शहद या पपीता मिलाकर लगाना चाहिए। इससे स्किन का रूखापन भी कम होगा और टैनिंग से भी राहत मिलेगी। अगर आपकी तवचा ऑयली और ड्राई दोनों है तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगा लें और 10 मिनट बाद ही धो लें।

ऐसे बनाएं कपूर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच कपूर का तेल मिलाएं। आप चाहे तो कपूर का पाउडर भी मिला सकते हैं। अब इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छी तरह घोलें और इसे अपने हाथ पैर और चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे सादे पानी से धुल लें। ये आपकी ड्राई स्किन को भी सही करेगा। साथ ही आपके चेहरे को निखारेगा।

Web Title: Benefits of Using Multani Mitti Face Pack In Summers

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे