Beauty Tips: अंडे में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, गायब हो जाएंगे सारे ब्लैक हेड्स-बच जाएंगे पार्लर के हजारों रुपए

By मेघना वर्मा | Published: January 31, 2020 07:19 AM2020-01-31T07:19:17+5:302020-01-31T07:19:17+5:30

वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्लैक हेड्स रिमूवर क्रीम मिल जाती है मगर महिलाओं को शिकायत भी होती है कि वो उनपर काम नहीं करता।

Beauty Tips: how to get rid of blackheads, how to get rid of blackheads overnight | Beauty Tips: अंडे में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, गायब हो जाएंगे सारे ब्लैक हेड्स-बच जाएंगे पार्लर के हजारों रुपए

Beauty Tips: अंडे में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, गायब हो जाएंगे सारे ब्लैक हेड्स-बच जाएंगे पार्लर के हजारों रुपए

Highlights बेहद सस्ते तरीके से आप अपने ब्लैक हेड्स को बाय-बाय कह सकते हैं। जिद्दी ब्लैक हेड्स को निकालने के लिए आप होममेड तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आज कल के प्रदूषण भरे वातावरण में ब्लैक हेड्स की समस्या बहुत बढ़ गई है। चेहरे की खूबसूरती को ब्लैक हेड्स पूरी तरह ढक देते हैं। ये ना सिर्फ आपके चेहरे के रंग को डार्क कर देते हैं बल्कि उसकी चमक भी छीन लेते हैं। ब्लैक हेड्स को निकालने में जितनी परेशानी होती है उतने ही पार्लर में पैसे भी फूंकने पड़ते हैं। 

इन जिद्दी ब्लैक हेड्स को निकालने के लिए आप होममेड तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिसमें बेहद सस्ते तरीके से आप अपने ब्लैक हेड्स को बाय-बाय कह सकते हैं। आज हम आपको यहां वही तरीका बताने जा रहे हैं। जिसमें बिना किसी खर्च या बिना किसी दर्द के आप अपने चेहरे से ब्लैक हेड्स को दूर कर सकते हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्लैक हेड्स रिमूवर क्रीम मिल जाती है मगर महिलाओं को शिकायत भी होती है कि वो उनपर काम नहीं करता। वैसे आप चाहें तो अंडे के सफेद भाग से अपने चेहरे के ब्लैकडैड को रिमूव कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अंडे के सफेद भाग में दलिया को मिलाना होगा। आप दलिया को दरदरा पीस लें। इसके बाद उसमें अंडे के सफेद भाग को अच्छे से मिला लें। जब ये मिक्चर अच्छे से बनकर रेडी हो जाए तो इसे अपनी नाक, चिन, माथे या जहां भी ब्लैकहैड्स हों वहां सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें। मसाज करते समय ध्यान रखें कि बहुत हल्के हाथ से इसे चेहरे पर लगाएं वरना आपका चेहरा भी छिल सकता है। 

मसाज करने के बाद इसे वैसा ही छोड़ दें। जब ये मिक्सचर सूख जाए तो इसे गर्म पानी से धो लें। अब जहां पर ब्लैक हेड्स हों वहां पर कॉटन से धीरे-धीरे रगड़े थोड़े से प्रेशर के साथ। इसके बाद जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स भी आसानी से साफ हो जाएंगे। इसे हर 2 दिन में एक बार तो जरूर करें। हफ्ते भर बाद आपके चेहरे से सभी ब्लैकडेड्स दूर हो जाएंगे।

Web Title: Beauty Tips: how to get rid of blackheads, how to get rid of blackheads overnight

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे