घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल ब्लीच, स्किन ग्लो करेगी और सन टैनिंग से भी मिलेगा छुटकारा

By गुलनीत कौर | Published: April 4, 2018 03:05 PM2018-04-04T15:05:33+5:302018-04-04T15:05:33+5:30

टमाटर में विटामिन की भरपूर मात्रा होती है और साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा है।

Beauty Tips: How to do bleach at home, helps in removing sun tanning also | घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल ब्लीच, स्किन ग्लो करेगी और सन टैनिंग से भी मिलेगा छुटकारा

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल ब्लीच, स्किन ग्लो करेगी और सन टैनिंग से भी मिलेगा छुटकारा

स्किन का रंग हल्का दिखी, टैनिंग निकाल जाए और चेहरे पर निखार भी आ जाए इसके लिए महिलाएं ब्लीच करवाती हैं। मार्केट में ब्लीच करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इनके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में चेहरे का रंग निखर जाता है और सूरज की किरणों के कारण हुई सन-टैनिंग भी निकल जाती है। लेकिन इन प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट भी होते हैं और साथ ही इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता है। 

बाजार में मिलने वाले सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में केमिकल की अधिक मात्रा होती है। आप कितना ही सोच समझ कर क्यों ना खरीददारी करें, इन प्रोडक्ट में भारी मात्रा में केमिकल डाले जाते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। लंबे समय तक स्किन को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए। चलिए आज आपको बताते हैं कि आप घर पर रखी चीजों से कैसे ब्लीच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पार्लर में हजारों के खर्चे से बचें, 10 आसान स्टेप्स में घर पर ही करें 'फ्रेंच पेडीक्योर'

1. पोटैटो ब्लीच

पोटैटो यानी आलू को सबसे बढ़िया नेचुरल ब्लीच माना जाता है। स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने का यह सबसे सरल और असरदार उपाय है।


- इसके लिए सबसे पहले आलू को छीलें और कस लें
- इसमें गुलाबी जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। ड्राई स्किन वाले इसमें शादा भी मिला सकते हैं। अगर ऑयली स्किन है तो शादा की जगह नींबू मिला लें
- इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन हा हाथों पर भी लगा सकते हैं। उन हिस्सों पर जरूर लगाएं जहां टैनिंग हो रखी हो
- 20 से 25 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें

यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं 'मुल्तानी मिट्टी स्क्रब', स्किन प्रॉब्लम को दूर कर मिलेगी दमकती त्वचा

2. टोमेटो पैक

टमाटर में विटामिन की भरपूर मात्रा होती है और साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा है। सन टैनिंग के साथ मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है टमाटर का फेस पैक।


- सबसे पहले टमाटर को मैश करें और इसके बाद उसके बीज अलग कर दें
- बीज अलग करने के बाद इसमें एक चम्मच दही मिलाकर मिला लें
- इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें
- टमाटर का यह फेस पैक रोजाना लगा सकते हैं

यह भी पढ़ें: चेहरे पर रोजाना टमाटर का पेस्ट लगाने के ये हैं 5 फायदे

3. खीरा

एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है खीरा जिसके इस्तेमाल से स्किन पर होने वाली एलर्जी, संक्रमण और सन टैनिंग से छुटकारा मिलता है।

- खीरा छीलकर उसे कास लें और उसका पानी निचोड़कर अलग निकाल लें
- अब इस पानी में एलोवेरा जूस मिला लें। अगर स्किन अधिक ड्राई है तो एलोवेरा की जगह शहद मिला सकते हैं
- इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन, पीठ सब जगह हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं
- 2 मिनट मसाज करने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें
- खीरा का यह फेस पैक स्किन को लाइट करता है, साथ ही रिलैक्स करने में भी मदद करता है

Web Title: Beauty Tips: How to do bleach at home, helps in removing sun tanning also

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे