अनार के 5 फेस पैक, स्किन टाइप के हिसाब से चुनें और बनें खूबसूरत

By गुलनीत कौर | Published: April 19, 2018 10:04 AM2018-04-19T10:04:49+5:302018-04-19T10:04:49+5:30

अनार में विटामिन-के, बी, सी, ढेर सारे मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं जो ना केवाक्ल सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए अच्छे हैं।

Beauty tips: 5 pomegranate face pack for naturally glowing skin | अनार के 5 फेस पैक, स्किन टाइप के हिसाब से चुनें और बनें खूबसूरत

अनार के 5 फेस पैक, स्किन टाइप के हिसाब से चुनें और बनें खूबसूरत

आपने आजतक अनार के सेहत से जुड़े कई फायदे सुने होंगे। अनार में विटामिन-के, बी और सी होता है। इसके अलावा कई सारे मिनरल्स और पोषक तत्वों से भरपूर होता है ये लाल फल। लेकिन सेहत के अलावा अनार के कुछ गुण हमें प्राकृतिक सुंदरता पाने में भी मदद करते हैं। आज हम आपको बताएंगे अनार के इस्तेमाल से बनने वाले 5 फेस पैक के बारे में, अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन्हें आप चुनें और पाएं दमकती त्वचा।

1. अनार और नींबू

इन दोनों में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। फेस पैक बनाने के लिए अनार को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और फिर इसमें नींबू की 3 से 4 बूंदें डालकर मिला लें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। विटामिन-सी युक्त यह फेस पैक स्किन को ग्लो देगा, सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग निकालेगा, त्वचा के रंग को लाइट करेगा और स्किन को सॉफ्ट बनाने का भी कम करेगा। 
स्किन टाइप: ऑइली स्किन

यह भी पढ़ें: गर्मियों में हर दूसरे दिन बालों में लगाएं ये एक चीज, बरकरार रहेगी चमक

2. अनार और ग्रीन-टी

इस फेस पैक में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों की भरमार रहती है। स्किन पर किसी भी प्रकार की एलर्जी, मुंहासों, दाग-धब्बों को कम करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अनार के पेस्ट में एक चम्मच फ्रेश ग्रीन टी का पेस्ट और एक चम्मच योगर्ट भी मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगातें और फिर ठंडे पानी से धो लें। 
स्किन टाइप: ऑइली और नार्मल स्किन

3. अनार और शहद

अनार के पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहरे पर तकरीबन 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। पैक सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। अनार और शहद का यह फेस पैक चेहरे की रंगत बढ़ाएगा, ग्लो दिलाने में मदद करेगा, स्किन को रेडियंट बनाता है। 
स्किन टाइप: ड्राई और नार्मल स्किन

यह भी पढ़ें: स्किन ऑयली हो या ड्राई, इन 5 बेसन पैक से पाएं निखरी त्वचा

4. अनार और कोको

ये दोनों चीजें एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर होती हैं और यदि इनसे बनाए हुए फेस पैक का आप सप्ताह में 2 बार भी इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन नैचुरली ग्लो करने लगेगी। अनार और कोको के पेस्ट को मिक्स कर लें और अपने चेहरे और गर्दन दोनों पर लगाएं। 20 से 25 मिनट लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आपको खुद अपने चेहरे पर इंस्टेंट नेचुरल ग्लो दिखेगा। 
स्किन टाइप: सभी स्किन टाइप के लिए

5. अनार और योगर्ट

चेहरे के दाग-धब्बों, सन टैनिंग, आदि स्किन संबंधी तकलीफों को कम करने के लिए योगर्ट का फेस पैक लगाना चाहिए लेकिन अगर इसमें अनार भी मिला लिया जाए तो असर कई गुना बढ़ जाता है। अनार के पेस्ट में एक चम्मच योगर्ट मिलाएं और मिक्स करने के बाद चेहरे पर लाफा लें। 20 से 25 मिनट तक रखें और फिर हलके हाथों से मसाज करने के बाद पानी से निकालें। 
स्किन टाइप: सभी स्किन टाइप के लिए

फोटो: पिक्सा-बे, फ्लिकर

Web Title: Beauty tips: 5 pomegranate face pack for naturally glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे