स्किन ऑयली हो या ड्राई, इन 5 बेसन पैक से पाएं निखरी त्वचा

By गुलनीत कौर | Published: April 16, 2018 10:02 AM2018-04-16T10:02:39+5:302018-04-16T10:02:39+5:30

चेहरे पर पिम्पल अधिक हो जाएं तो बेसन में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर लगाएं, एक सप्ताह में फर्क महसूस होगा।

Beauty Tips: Besan for all skin types and its benefits | स्किन ऑयली हो या ड्राई, इन 5 बेसन पैक से पाएं निखरी त्वचा

स्किन ऑयली हो या ड्राई, इन 5 बेसन पैक से पाएं निखरी त्वचा

क्या कभी आपने सोचा है कि इतनी उम्र होते हुए भी हमारी दादी-नानी की स्किन हमसे भी अधिक मुलायम और ग्लोइंग कैसे होती है? उस जमाने में ना तो अधिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट होते थे और स्किन के लिए विशेष ट्रीटमेंट का तो सवाल ही नहीं बनता है। फिर कैसे उनकी स्किन इतनी चमकदार रहती थी? इसके पीछे कारण है सही डाइट और घरेलू नुस्खे। दोनों का पालन करने के कारण ही बुढ़ापे में भी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है। पहली की महिलायें दूध, मलाई, हल्दी, बेसन का ना केवल रसोई में बल्कि अपनी सुंदरता निखारने में भी प्रयोग करती थीं। चलिए आपको आज स्किन टाइप के अनुसार बताते हैं बेसन के 5 प्रयोग, इनके नियमित इस्तेमाल से आपकी भी स्किन ग्लो कर सकती है।

ड्राई स्किन

बहुत कम लोग जानते हैं कि बेसन ड्राई स्किन के लिए सबसे उत्तम सौंदर्य वर्धक उत्पाद है। ड्राई स्किन वाले बेसन में मलाई या दूध, शहद और जरा-सी हल्दी मिलाकर एक पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर केवल 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद नार्मल पानी से धो लें। सप्ताह में 3 बार इस फेस पैक को लगाने से ड्राई स्किन में नमी आएगी, ग्लो बढ़ेगा और पिम्पल-धब्बों जैसी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन के कारण होने वाली तमान स्किन प्रॉब्लम को हल करने का रामबाण नुस्खा है बेसन का फेस पैक। बेसन में केवल गुलाब जल मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं। सूखने पर धो लें। स्किन पर बनने वाला अनावश्यक तेल निकल जायेगा और त्वचा ग्लो करने लगेगी।

यह भी पढ़ें: एक रात में गायब करें पिम्पल, चुनें 7 में से कोई भी एक तरीका

मुंहासों को हटाने के लिए

ड्राई हो या ऑयली, अगर त्वचा पर मुंहासों से परेशान हैं तो बेसन में शहद मिलाकर लगाएं। अगर स्किन बहुत अधिक ऑयली है तो बेसन में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर लगाएं। सप्ताह में 3 बार इस पैक को लगाने से मुंहासों की लालगी कम होगी, धीरे-धीरे सूखने लगेंगे और पिम्पल के दाग भी खत्म हो जाएंगे।

ब्लेमिश स्किन के लिए

कुछ लोगों के चेहरे पर कई तरह के छोटे-छोटे पिम्पल, दाग-धब्बे होते हैं जो चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ते हैं। इन्हें हटाने के लुए बेसन में खीरा का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने पर गुनगुने पानी से इसे निकालें। इस पैक को एक सप्ताह तक रोजाना लगाएं और फिर फर्क महसूस होने पर एक दिन का अंतर पर लगाना शुरू कर दें। एक महीने में चेहरे की हर परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: लहसुन के 5 आसान प्रयोग, एक सप्ताह में बालों और स्किन में लाएं शाइन

टैनिंग निकाले

सूरज की यूवी किरणों से होने वाली टैनिंग को निकालें के लिए बेसन का पैक जरूर इस्तेमाल करें। बेसन में नींबू, हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार करें और इसे उन सभी हिस्सों पर लगाएं जहां टैनिंग हुई हो। पैक सूखने पर पानी से इसे निकालते समय 2 से 3 मिनट मसाज करें। टैनिंग के साथ बेसन का यह पैक स्किन के डेड सेल्स भी निकाल देगा और त्वचा को ग्लो करने में मदद करेगा। 

Web Title: Beauty Tips: Besan for all skin types and its benefits

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे