लाइव न्यूज़ :

शादी से पहले दुल्हन ने ये ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं कराया तो होगा पछतावा, खूबसूरती में लगाते हैं चार चांद

By गुलनीत कौर | Updated: January 15, 2019 11:07 IST

प्री-ब्राइडल ब्यूटी पैकेज में कम से कम 2 फेशियल ट्रीटमेंट होने चाहिए। पहले फेशियल के बाद अगला फेशियल 20 दिनों बाद ही ले लेना चाहिए। शादी से ठीक 2 या 3 दिन पहले फेशियल ट्रीटमेंट लेना जरूरी होता है।

Open in App

अगर जल्द ही आपकी शादी होने वाली है तो इस समय आप तैयारियों में लगी होंगी। ड्रेस लेने से लेकर उसकी फिटिंग ट्राई करने, जूलरी और फूटवियर की शॉपिंग, पार्टी प्लानिंग, आदि चीजों में व्यस्त होंगी। लेकिन कहीं इस बीच आप अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट को अनदेखा तो नहीं कर रही हैं? क्योंकि ये ब्यूटी ट्रीटमेंट आपको शादी के दिन नेचुरल ग्लो दिलाएंगे और शादी के बाद भी आपके चेहरे लो यंग और ब्यूटीफुल बनाए रखने में मदद करेंगे।

आजकल प्री-ब्राइडल ब्यूटी पैकेज बनते हैं। उनमें तरह तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट होते हैं जो हर थोड़े दिन में दिए जाते हैं ताकि शादी के दिन तक चेहरे का ग्लो बरकरार रहे। तो आइए आपको बताते हैं कि तमाम ब्यूटी ट्रीटमेंट में से आपको किन 7 चीजों को बिलकुल भी नहीं भूलना है। केवल इन्हें कर लेने से ही आपका चेहरा शादी के बाद भी कई दोनों तक दमकता रहेगा।

1) टीथ वाइटनिंग

शादी वाले दिन सभी की निगाहें दुल्हन पर होती हैं। दुल्हन का हंसता-खिलखिलाता चेहरा हर कोई देखना चाहता है। सभी को मिलते हुए स्माइल करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर ये स्माइल चमकते हुए दांतों के साथ हो तो और भी अच्छा इम्प्रैशन पड़ता है। इसलिए शादी से कुछ दिन पहले टीथ वाइटनिंग करवाएं। इसका अधिक खर्च नहीं होता है, लेकिन ये आने वाले कई हफ्तों तक अपना असर बनाए रखता है।

2) वैक्सिंग, थ्रेडिंग

फुल बॉडी या फिर आप जितना चाहें उसने बॉडी पार्ट्स को वैक्स करवाएं। अनचाहे बालों को हटाने से स्किन में चमक भी आएगी और आपको स्मूथ बॉडी मिलेगी। आईब्रोज, फॉरहेड, अपर लिप्स, आदि के बालों पर थ्रेडिंग करवाएं। ये ट्रीटमेंट शादी से 2 दिन पहले ही लें। अधिक दिन पहले करवाने से शादी के दिन तक हेयर ग्रोथ वापस आ सकती है।

3) फेशियल

प्री-ब्राइडल ब्यूटी पैकेज में कम से कम 2 फेशियल ट्रीटमेंट होने चाहिए। पहले फेशियल के बाद अगला फेशियल 20 दिनों बाद ही ले लेना चाहिए। शादी से ठीक 2 या 3 दिन पहले फेशियल ट्रीटमेंट लेना जरूरी होता है। इससे शादी के दिन तक चेहरे पर ग्लो बना रहता है।

4) फुल बॉडी मसाज

चेहरे के साथ अगर पूरी बॉडी की स्किन पर भी चमक चाहिए तो फुल बॉडी मसाज लेनी चाहिए। इसे कराते समय नेचुरल तेल का इस्तेमाल काटें। ऐसे तेल जो त्वचा परा चमक लाएं और इसकी मृत कोशिकाओं को हटाने में भी मदद करें। शादी से पहले कम से कम 2 बार फुल बॉडी मसाज लेनी चाहिए।

5) मैनीक्योर-पेडीक्योर

शादी के दिन आपके चेहरे के अलावा आपके हाथ और पांव का सुन्दर दिखना भी जरूरी होता है। इनकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए प्री-ब्राइडल ब्यूटी पैकेज में कम से कम दो बार मैनीक्योर-पेडीक्योर सेशन को भी रखने। जितनी बार फेशियल लें उतनी बार मैनीक्योर-पेडीक्योर भी करवाएं। मैनीक्योर-पेडीक्योर के प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय सतर्क रहें। 

6) हेयर केराटिन

हेयर केराटिन ट्रीटमेंट बालों में जान दाल दे देता है। रूखे, बेजान और मुरझा चुके बालों में वापस शाइन लानी हो तो शादी से 2 दिन पहले और शादी के कुछ दिनों बाद भी हेयर केराटिन ट्रीटमेंट जरूर लें। यह डैमेज हो चुके बालों को वापस ठीक करने में सहयोग करता है। 

7) हेयर कलर, ट्रिमिंग

अगर नया हेयर कलर कराना हो तो सोच समझ कर एक्सपेरिमेंट करें। लेकिन अगर पहले से हेयर कलर करा रखा हो और कलर हल्का पड़ गया है तो उसे दोबारा से कराएं। हेयर कलर के साथ डैमेज हो चुके बालों को ट्रिम करवाएं। मगर नया हेयर कट लेने से बचें। इससे शादी के दिन हेयर स्टाइल मैनेज करने में दिक्कत होगी। 

टॅग्स :ब्यूटी टिप्सस्किन केयरहेयर केयरवेडिंगवेडिंग सीजन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

बॉलीवुड चुस्कीसामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग शादी की तस्वीरें शेयर की, लिखा 🤍01.12.2025🤍

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन