सुंदर बाल और स्किन पाने के लिए बेबी पाउडर को करें ऐसे इस्तेमाल, ये हैं 7 अमेजिंग ट्रिक्स

By गुलनीत कौर | Published: February 20, 2018 12:06 PM2018-02-20T12:06:56+5:302018-02-20T13:05:52+5:30

बालों का ऑयल और पैरों की बदबू भगाता है बेबी पाउडर, जानें इसके 7 अमेजिंग यूज

7 amazing benefits of using baby powder | सुंदर बाल और स्किन पाने के लिए बेबी पाउडर को करें ऐसे इस्तेमाल, ये हैं 7 अमेजिंग ट्रिक्स

सुंदर बाल और स्किन पाने के लिए बेबी पाउडर को करें ऐसे इस्तेमाल, ये हैं 7 अमेजिंग ट्रिक्स

छोटे बच्चे को जब गोद में उठाओ तो उससे भीनी भीनी सी खुशबू आती है, यह खुशबू बेबी पाउडर की होती है। हर मां अपने नवजात शिशु को यह पाउडर लगाती है तान कि वह तरह तरह की एलर्जी से बचा रहे और साथ ही उससे अच्छी महक भी आए। जब तक हम बच्चे होते हैं तब तक तो यह पाउडर इस्तेमाल होता है लकिन थोड़ा ही बड़े होने पर इसका उपयोग होना बंद हो जाता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि आप आज भी इस बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

घर के ऐसे कई काम हैं जिनमें बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं उन 7 कामों के बारे में जहां बेबी पाउडर का इस्तेमाल आपके काम को आसान बना देगा। 

ग्लव्स पर लगाएं

बर्तन धोते समय या घर की सफाई करते समय अगर आप रबर से बने ग्लव्स पहनते हैं तो उन्हें पहनने से पहले हाथों पर अच्छे से बेबी पाउडर लगा लें। ऐसा करने से ग्लव्स हाथों से स्लिप नहीं होंगे और साथ ही हाथों से बदबू भी नहीं आएगी।

किताबों के लिए

किताबों और बेबी पाउडर के बीच भी कोई रिश्ता हो सकता है, है यह समझ सकना मुश्किल है। लेकिन आपको बता दें कि बारिश के मौसम में किताबें खराब होने लगती हैं। उसके पन्नों पर सीलन के चलते 'फंगस' लगने लगती है, ऐसे में उन पन्नों पर बेबी पाउडर छिड़क दें। यह पाउडर सारी नमी सोख लेगा और पन्नों को खराब होने से बचाएगा। 

ग्रीज के दाग हटाए

अगर आपके कपड़ों पर तेल या ग्रीज लग गया है तो ग्तुरांत उसपर बेबी पाउडर छिड़क दें। यह पाउडर तेल को सोख लेगा और दाग लगने से बचाएगा। 

चीटियों को भगाए

घर में चीटियों के आतंक से आप परेशान हैं और चीटियां भगाने की दवा डालने के बावजूद ही वे नहीं जा रही हैं तो ऐसे में उस जगह पर बेबी पाउडर छिड़क दें। चीटियां इस बेबी पाउडर पर ढंग से चल नहीं पाएंगी और अंत में अपना रास्ता बदल लेंगी।

पांव की बदबू भगाए

जिन लोगों के पांव से जूते या मोजे पहनने के कारण अक्सर बदबू आती है उन्हें पांव में और अपने जूतों में भी बेबी पाउडर लगाना चाहिए। कुछ लोगों के पांव में पसीना और मॉइस्चर बहुत जल्दी आता है और बंद जूतों में इसके कारण बदबू आने लगती है। ऐसे में बेबी पाउडर का इस्तेमाल उस नमी को भी सख लेगा और पाउडर की सुगंध से स्मेल भी मर जाएगी। 

वैक्सिंग

वैक्सिंग से पहले और बाद में, दोनों बार बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने के फायदे हैं। वैक्सिंग करते समय अगर बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया जाए तो दर्द कम होता है। और वैक्सिंग के बाद अगर कहीं कहीं पर वैक्स लगी रह जाए तो ऐसे में उसपर बेबी पाउडर लगाएं 

सुन्दर बालों के लिए

अगर बाल मुरझाये हुए और ऑयली लग रहे हैं तो थोड़ा सा बेबी पाउडर लें और उसे अपने स्कैल्प पर छिड़क दें। इसके बाद आचे से बाल कंघी कर लें। इससे बालों का ऑयल भी निकल जायेगा और बाल सुन्दर लगने लगेंगे। ध्यान रहे कि पाउडर का इस्तेमाल बहुत कम करें।

फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स

Web Title: 7 amazing benefits of using baby powder

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे