लाइव न्यूज़ :

वर्क फ्रॉम होम: HRD मंत्रालय का आदेश, बोर्ड परीक्षाओं की डेढ़ करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं घरों से जांचेंगे शिक्षक

By एसके गुप्ता | Updated: May 9, 2020 18:25 IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उनके निर्देश पर काम शुरू कर दिया है। 

Open in App
ठळक मुद्दे50 दिनों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी पूरी, जुलाई अंत में आएंगे बोर्ड परीक्षा के परिणामबोर्ड ने उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए देश भर में 3000 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं

सीबीएसई दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं वर्क फ्रॉम होम कार्यप्रणाली के तहत शिक्षकों के घर भेजकर जंचवाई जाएंगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी हो सकेगा और बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावक और छात्रों की चिंता भी दूर हो सकेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उनके निर्देश पर काम शुरू कर दिया है। 

बोर्ड ने उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए देश भर में 3000 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। जहां से परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका विषय शिक्षकों के घर जांच के लिए भेजी जाएगी और जांच के बाद वापस मूल्यांकन केंद्र आएंगी।

पोखरियाल ने कहा कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला सहित देश भर में 29 विषयों की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। जिसके लिए सीबीएसई पहले ही शेड्यूल जारी कर चुका है। यह शेष परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। इससे पहले जो परीक्षाएं हुई हैं उनकी 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं चैक होनी बाकी हैं। जिन्हें जांचने में 50 दिन का समय लगेगा। इसके बाद बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, पंजाब और हिमाचाल के शिक्षा मंत्रियों ने हाल में हुई बैठक में यह सुझाव दिया था कि सीबीएसई को विषय शिक्षकों के घर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करानी चाहिए। शिक्षकों की ओर सह यह मांग की जा रही है। जिससे परीक्षा परिणामों में देरी न हो और शिक्षकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर संक्रमण से बचाया जा सकेगा। 

इसके बाद गृह मंत्रालय से इसकी अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद सीबीएसई को शिक्षकों के घर से उत्तर-पुस्तिकाएं जंचवाने के निर्देश दिए गए हैं।  सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में करीब दो माह का समय लगेगा। जिसमें शेष विषयों की परीक्षा आयोजित करने और उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी हो सकते हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमानव संसाधन विकास मंत्रालयरमेश पोखरियाल निशंक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्यों खाली पड़े हैं शिक्षकों के दस लाख पद ?

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना