पश्चिम बंगाल, 1 जून: बेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलेपमेंट (WBSCTVESD) ने आज टेक्निकल JEXPO/VOCLET के नतीजे जारी हो गए हैं। JEXPO/VOCLET के छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट webscte.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल JEXPO 29 अप्रैल को आयोजित कराई गई थी। वहीं, WBSCTE के VOCLET के एंट्रेंस एग्जाम 6 मई को आयोजित कराई गयी थी। VOCLET और JEXPO के एग्जाम पश्चिम बंगाल में स्थित अलग-अलग कॉलेजों में पॉलटेक्निक कोर्सेस जैसे इंजीनियरिं, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए कराई जाती है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें JEXPO/VOCLET 2018 रिजल्ट - छात्र WBCTE ऑफिशियल वेबसाइट webscte.org पर जाएं। - यहां आप JEXPO and VOCLET results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। - उसके बाद पूछी गई जानकारिया भरें। - सब्मिट लिंक पर क्लिक कर अपने नतीजे देख सकते हैं। और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेना कतईं ना भूलें।
SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं JEXPO/VOCLET 2018 के रिजल्ट
JEXPO के अभ्यार्थी अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर JEXPO
खबरों के मुताबिक पिछले साल एग्जाम के लिए लगभग 83,762 अभ्यार्थी शामिल थे। 19 मई 2017 को रिजल्ट की घोषणा की गई थी। जो अभ्यार्थी इन एंट्रेंस एग्जाम में क्वालिफाई होता है वो पश्चिम बंगाल के विभिन्न पॉलेटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी कोर्सेस में सफलता पूर्वक दाखिला लेता है।