कोलकाता, 6 जून: प्रत्येक वर्ष बेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) मार्च से अप्रैल महीने के बीच में परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के नजीते घोषित हो चुके हैं। इसके बाद बोर्ड अब कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है। यह रिजल्ट एक दिन बाद यानी 8 जून को जारी किया जाएगा। यह रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी होगा। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल बेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 27 मार्च से 11 अप्रैल तक चलीं। साल 2017 में पश्चिम बंगाल के रिजल्ट 30 मई को जारी किया जाएगा। इस साल लगभग 84.20% छात्र पास हुए थे।
यूं करें बेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
1. छात्र बेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org को लॉग इन कर लें। 2. इसके बाद साइट के होमस्क्रीन पर रिजल्ट (West Bengal Board Class 12 Result/HS Result)के लिंक पर क्लिक करें।3. यहां छात्र रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।4. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें। और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
पश्चिम बंगाल बोर्ड के बारे में -
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 9 75 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।