UPSC Exam 2020: जम्मू-कश्मीर के आवेदकों को इस साल नहीं मिलेगी अधिकतम आयु में छूट

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 13, 2020 02:06 PM2020-02-13T14:06:25+5:302020-02-13T14:06:25+5:30

पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 32 साल आयु निर्धारित की गई थी लेकिन एक जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक जम्मू-कश्मीर के अधिवासी को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी गई थी। इस साल जारी सिविल परीक्षा की अधिसूचना में इस तरह की छूट का उल्लेख नहीं है।

UPSC Exam 2020: Jammu and Kashmir applicants will not get maximum age relaxation this year | UPSC Exam 2020: जम्मू-कश्मीर के आवेदकों को इस साल नहीं मिलेगी अधिकतम आयु में छूट

UPSC Exam 2020: जम्मू-कश्मीर के आवेदकों को इस साल नहीं मिलेगी अधिकतम आयु में छूट (Photo Credit: UPSC)

Highlightsआयोग ने 796 पदों को सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिये भरने की घोषणा की है। एक जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक जम्मू-कश्मीर के अधिवासी को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी गई थी।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 (UPSC Civil Service Exam 2020) में जम्मू-कश्मीर के छात्रों को अधिकतम आयु में छूट नहीं मिलेगी। पिछले साल तक 1980 से 1989 के बीच जम्मू-कश्मीर का मूल निवास प्रमाण पत्र रखने वालों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट मिलती थी। हालांकि, अन्य श्रेणियों में पूर्व की तरह आयु में छूट जारी रहेगी।

796 पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। आयोग ने 796 पदों को सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिये भरने की घोषणा की है। अधिसूचना के मुताबिक सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी।

पिछले साल अधिकतम आयु थी 32 साल
पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 32 साल आयु निर्धारित की गई थी लेकिन एक जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक जम्मू-कश्मीर के अधिवासी को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी गई थी। इस साल जारी सिविल परीक्षा की अधिसूचना में इस तरह की छूट का उल्लेख नहीं है।

एसी/एसटी के लिए जारी रहेगी छूट
अधिकतम आयु में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पूर्व की तरह पांच साल की और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए तीन साल की छूट जारी रहेगी। अधिसूचना के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा-2020 के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस), भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस), भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) के अधिकारियों की भर्ती होगी।

अधिकारियों ने बताया कि संभवत: आखिरी बार आईआरटीएस, आईआरएएस और आईआरपीएस अधिकारियों की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा के लिए हो रही है क्योंकि मौजूदा भारतीय रेलवे की आठ सेवाओं को मिलाकर भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) बनाने का फैसला किया गया है और यूपीएसएसी अगले साल इस सेवा के लिए भर्ती शुरू कर सकता है।

Web Title: UPSC Exam 2020: Jammu and Kashmir applicants will not get maximum age relaxation this year

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे