नई दिल्ली, 13 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने यूपीपीएससी पीसीएस 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके लिए यूपीपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए एडमिट कार्ड की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस 2018 के लिए अप्लाई किया था वो UPPSC की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। बता दें कि uppsc.up.nic.in यूपीपीएससी की वेबसाइट है।
यूपीपीएससी PCS 2018 का एग्जाम 28 अक्टूबर को आयोजित करेगा। यूपीपीएससी तीन चरणों में पीसीएस परीक्षा आयोजित करता है। पहले चरण की परीक्षा दिसंबर के लिए निर्धारित है। इस चरण को साफ़ करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं जिसके बाद एक साक्षात्कार दौर आयोजित किया जाता है। अंतिम नियुक्ति तीसरे / साक्षात्कार दौर के बाद की जाती है।
UPPSC PCS 2018 के लिए ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। - होमपेज पर UPPSC PCS 2018 adimt card के लिंक पर क्लिक करें। - यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पुछे गए डिटेल्स डालें। इसके बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।- कुछ देर बाद उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। - इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट करा लें।