UP D.EL.Ed 2019: इस तारीख से यूपी डीएलएड में शुरू होगा एडमिशन प्रक्रिया, जानें सीट एलॉटमेंट की पूरी डिटेल्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 02:57 PM2019-07-16T14:57:46+5:302019-07-16T14:57:46+5:30

UP D.EL.Ed 2019 Online Admission Process( यूपी डीएलएड एडमिशन प्रक्रिया तारीख): दूसरे फेज में 25001 से 115000 तक रैंक वाले 20 जुलाई से 24 जुलाई तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। जबकि इसके लिए संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। 

UP D.EL.Ed 2019 online admission process date allotment sheet information, merit list details | UP D.EL.Ed 2019: इस तारीख से यूपी डीएलएड में शुरू होगा एडमिशन प्रक्रिया, जानें सीट एलॉटमेंट की पूरी डिटेल्स

UP D.EL.Ed 2019: इस तारीख से यूपी डीएलएड में शुरू होगा एडमिशन प्रक्रिया, जानें सीट एलॉटमेंट की पूरी डिटेल्स

यूपी डीएलएड (UP D.EL.Ed 2019-20) में एडमिशन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इस तारीख से उम्मीदवारों के लिए सीट एलॉटमेंट किए जाएंगे। अभ्यार्थियों को उनकी रैंक के मुताबिक उनकी पसंददी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन का ऑप्शन मिलेगा। अभ्यार्थी यूपीडीएलड की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रैंक देख सकते हैं।  

यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए 19 जुलाई तक सीट एलॉटमेंट होंगे। पहले फेज में डीएलएड में एडमिशन के लिए 000001 से 25 हजार तक रैंक वाले अभ्यार्थी के पास 17 जुलाई से 19 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि है। संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 20 जुलाई 2019 है। 

इस लिंक पर जानें पूरी डिटेल्स

https://updeled.gov.in/PDFFile/First_Phase_2019.pdf

वहीं, दूसरे फेज में 25001 से 115000 तक रैंक वाले 20 जुलाई से 24 जुलाई तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। जबकि इसके लिए संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। 

तीसरें फेज में 115001 से 250000 तक रैंक वाले 26 जुलाई 2019 से 30 जुलाई 2019 तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। इसके लिए संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। प्रशिक्षण संस्थानों के लिए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।

English summary :
The process of admission in UP DLE (UP D.EL.Ed 2019-20) will begin on July 17. Seat allotments will be made for candidates from this date. According to their rank, the candidates will get admission option in government or private college of their choice.


Web Title: UP D.EL.Ed 2019 online admission process date allotment sheet information, merit list details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे