UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कोविड-19 संकट के इस दौर में छात्र-छात्राएं अपने नतीजों को ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, और upresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजों को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
साथ ही वे अपनी मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अपना रिजल्ट जानने के लिए आपको कुछ आसान स्पेप्स को फॉलो करना होगा। इसे आप अपने स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप या लैपटॉप पर चेक कर सकेंगे।
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1- यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद वहां होमपेज पर 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम'/ 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम' से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- उसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करना होगा।
स्टेप 4- रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी अंकित करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।
इस साल 50 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। राज्य में कुल 19 लाख कैमरे लगे थे। वहीं, परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे।