UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड साढ़े 12 बजे जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, सिर्फ पांच दिन शेष

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 22, 2020 15:02 IST2020-06-22T15:02:36+5:302020-06-22T15:02:36+5:30

UP Board 10th 12th Result 2020: पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी में घोषित किया था। 10वीं में 80.07 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं का 70.06 रिजल्ट रहा था। बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में छात्राओं ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया था।

up board exam result class 10th 12th 2020 upmsp results will release soon | UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड साढ़े 12 बजे जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, सिर्फ पांच दिन शेष

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जून को जारी करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsप्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद 27 जून को दोपहर के साढ़े 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा।रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगइन कर आसानी से देख पाएंगे।

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड जल्द 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। अब मात्र पांच दिन बचे हैं। प्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 27 जून को दोपहर के साढ़े 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बता चुके हैं कि 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून को की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगइन कर आसानी से देख पाएंगे। 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिनों के लिए रुक गया था, लेकिन बाद में पूरा किया। पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी में घोषित किया था। 10वीं में 80.07 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं का 70.06 रिजल्ट रहा था। बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में छात्राओं ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। 10वीं में 83.98 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं, जबकि 76.66 छात्र सफल हुए थे। वहीं, 12वीं में 76.46 छात्राएं पास हुई थीं और छात्र 64.40 प्रतिशत पास हुए थे।

UP Board Result 2020: इस साल 56 लाख छात्र परीक्षा में बैठे

इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। राज्य में कुल 19 लाख कैमरे लगे थे। वहीं, परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे। 

UP Board Result 2020: ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1- यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद वहां होमपेज पर 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम'/ 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम' से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- उसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करना होगा।

स्टेप 4- रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी अंकित करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

स्टेप 5- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

UPMSP: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद के बारे में

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) स्कूल शिक्षा का सर्वोच्च स्तर है जो राज्य में स्कूली शिक्षा के विकास, पर्मोशन और विनियमन का कार्य करता है। बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं के छात्रों के लिये वार्षिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित कराती है। हर साल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए लगभग 60 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं।

English summary :
UP board is going to release 10th and 12th results soon. Now only five days are left. The Madhya Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) will release the results on June 27 at 12:30 pm. Uttar Pradesh Deputy Chief Minister and Education Minister Dr. Dinesh Sharma has told that the results of 10th and 12th will be announced on Saturday, 27 June.


Web Title: up board exam result class 10th 12th 2020 upmsp results will release soon

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे