UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 24 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: February 10, 2021 03:17 PM2021-02-10T15:17:19+5:302021-02-10T17:48:07+5:30

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस साल यानी 2021 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाई स्कूल और इंटर दोनों की ही परीक्षा इस तारीख से शुरू होगी

UP Board Exam 2021 Dates sheet Announced for 10th and 12th Matric Inter | UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 24 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, जानें पूरी डिटेल

UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश की 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान, 24 अप्रैल से शुरुआतहाई स्कूल की परीक्षा 10 मई को खत्म होगी, इंटर की परीक्षा 12 मई को होगी खत्मयूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया तारीखों का ऐलान, नतीजों को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं

UP Board Exam 2021 full Date Sheet: उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड के तहत हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। हाई स्कूल की परीक्षा 10 मई को खत्म होगी जबकि इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी। नतीजें कब आएंगे, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हैं। 

दिनेश शर्मा की ओर से बताया गया कि पिछले साल 2020 में भी हाई स्कूल की परीक्षा 12 दिनों में और इंटर की परीक्षा 15 दिनों में करा दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस साल हाई स्कूल की परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

वहीं, इंटर के लिए कुल 26,09,501 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें लड़कों की संख्या 14,73,771 है जबकि लड़कियों की संख्या 11,35,730 है।

परीक्षा के दौरान कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क और सैनेटाइजर वगैरह का इस्तेमाल करना होगा।  यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की विस्तृत जानकारी आप UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। 

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 8 से 11.15 बजे तक होगी। वहीं, दोपहर 2 बज से दूसरी पाली की परीक्षा शाम 5.15  तक होगी। हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी और इंटर में हिंदी व सामान्य हिंदी का पहला पेपर होगा।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर और परीक्षा तारीख 

24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) -  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान 
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर 
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान 
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर और परीक्षा तारीख

24 अप्रैल - हिंदी
28 अप्रैल - भूगोल
28 अप्रैल - गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल - कंप्यूटर
1 मई - अंग्रेजी
4 मई - रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई - जीव विज्ञान और गणित
10 मई - गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई - संस्कृत
12 मई - नागरिक शास्त्र

Web Title: UP Board Exam 2021 Dates sheet Announced for 10th and 12th Matric Inter

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे