यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिनों के लिए रुक गया था, लेकिन बाद में पूरा किया। यही कारण रहा है कि इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट देरी से आ रहा है।
पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी में घोषित किया था। 10वीं में 80.07 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं का 70.06 रिजल्ट रहा था।
इस साल 50 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। राज्य में कुल 19 लाख कैमरे लगे थे। वहीं, परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे।
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1- यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद वहां होमपेज पर 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम'/ 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम' से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- उसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करना होगा।
स्टेप 4- रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी अंकित करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।