यूजीसी-एनईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर तारीखों का ऐलान किया। शिक्षा मंत्री के ट्वीट के अनुसार यूजीसी-नेट की परीक्षा इस साल मई में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 तारीख को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही बता दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 है।
ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। विस्तृ जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस परीक्षा के लिए जनरल या अनारक्षित उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करनो होगा।
वहीं, जनरल-ईवीएस या ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 और एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए UGC-NET की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। हालांकि, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण जून-2020 की परीक्षा में देरी हुई थी और इसे नवंबर में कराया जा सका।