लाइव न्यूज़ :

UGC NET December 2023: अभी तक नहीं भरा है फॉर्म, तो हो जाएं सतर्क! कल है अंतिम तिथि

By आकाश चौरसिया | Updated: October 30, 2023 12:25 IST

एग्जाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर स्टूडेंट अपने आपको रजिस्टर्ड कर सकते हैं। बता दें कि पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2023 थी।

Open in App
ठळक मुद्देअभ्यार्थी यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 के लिए जल्द रजिस्टर्ड करेंएग्जाम के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है 31 अक्टूबर 2023साथ ही जानें क्या रहेगा कट-ऑफ का पैमाना

नई दिल्ली: यूजीसी-नेट और जेआरएफ के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो आपको ध्यान देना होगा कि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है। वहीं, अगर किसी अभ्यार्थी को फॉर्म भरने में कोई गलती रह जाती है तो उसे सही करने के लिए 1 नवंबर की तारीख यूजीसी ने तय की है।

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर स्टूडेंट अपने आपको रजिस्टर्ड कर सकते हैं। बता दें कि पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2023 थी। लेकिन, यूजीसी ने छात्रों की मांगों को देखते हुए इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 कर दी है।

यह एक टेस्ट है जिसके जरिए भारतीय संस्थानों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप पदों के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। टेस्ट के बाद ही अभ्यार्थी किसी यूनिवर्सिटी और दूसरे संस्थान में अपनी सेवा दे सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) कुल 83 पाठ्यक्रमों के लिए दिसंबर 2023 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा कराता है। 

सबसे पहले इसकी ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में जाकर अपने को पंजीकृत कराना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर भी देना होगा, साथ ही कुछ जरुरी जानकारी भी साझा करनी होंगी। वहीं, जब अभ्यार्थी रजिस्टर्ड हो जाएंगे तो सभी डाक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और फॉर्म के फिल होते ही साइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। जिससे आप आगे की प्रक्रिया में भागीदारी ले सकेंगे। 

जानें, यूजीसी-नेट फॉर्म की फीस वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा 2023-24 के लिए फीस 1150 रुपए जनरल कैटेगरी के लिए रखी गई है, वहीं अति पिछड़ा वर्ग इकोनॉमिक वीकर सेक्शन को 600 रुपए देने होंगे। लेकिन, एससी, एससी को छूट देते हुए 325 रुपए ही फॉर्म के लिए फिल करने होंगे। इस परीक्षा में अभ्यार्थियों की भाग लेने की योग्यता यह है कि मास्टर डिग्री या उसके समतुल्य में कम से कम 55 फीसद अंक होने जरुरी है। 

परीक्षा में पास होने के लिए क्या रहेंगे मानदंड                                                                                                                       वहीं, परीक्षा पास होने का मानदंड जनरल वर्ग के लिए 40 फीसदी है, जबकि बाकी सभी आरक्षित वर्ग के लिए यह 35 फीसदी रहने वाला है। इसके साथ ही यूजीसी-नेट की कट-ऑफ पेपर का कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या और आवेदकों की संख्या पर निर्भर करने वाला है।

टॅग्स :यूजीसी नेटयूजीसीभारतMathematical Sciencesकंप्यूटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना