UGC NET 2018: एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म, इस तारीख से अभ्यर्थी करें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 13, 2018 14:53 IST2018-11-13T14:53:07+5:302018-11-13T14:53:07+5:30
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पहली बार NTA की ओर से ऑनलाइन करवाई जा रही है। उसने सितंबर में यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। एनटीए यह एग्जाम 9 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित करवाएगा।

UGC NET 2018: एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म, इस तारीख से अभ्यर्थी करें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 19 नवंबर को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर देगी, जिसके बाद अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
बता दें, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पहली बार NTA की ओर से ऑनलाइन करवाई जा रही है। उसने सितंबर में यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। एनटीए यह एग्जाम 9 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित करवाएगा।
यूजीसी नेट के लिए दो पेपर आयोजित होने हैं। यह दोनों पेपर दो शिफ्ट में आयोजित कराए जाएंगे। पहला पेपर 100 अंक का होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंग और छात्रों को 1 घंटा दिया जाएगा। वहीं पहली पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित करवाया जाएगा। दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित होगा।
वहीं, दूसरा पेपर 200 अंक का होगा। दूसरे पेपर में 100 प्रश्न निर्धारित किए गए है और छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरे पेपर की पहली पाली 11 बजे से 1 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली का पेपर 3:30 से 5:30 बजे आयोजित कराया जाएगा।