मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, दोबारा जारी होगा तमिलनाडु नीट 2018 की रैंक लिस्ट, मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

By धीरज पाल | Published: July 10, 2018 05:11 PM2018-07-10T17:11:26+5:302018-07-10T17:11:26+5:30

Tamil Nadu NEET Rank list 2018:  मद्रास हाई कोर्ट ने इस साल आयोजित तमिलनाडु NEET 2018 की परीक्षा पेपर में हुई गलतियों को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है।

Tamil Nadu NEET Rank list 2018:Madras High Court to CBSE resive Tamil Nadu NEET Rank list 2018 | मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, दोबारा जारी होगा तमिलनाडु नीट 2018 की रैंक लिस्ट, मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, दोबारा जारी होगा तमिलनाडु नीट 2018 की रैंक लिस्ट, मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

नई दिल्ली, 10 जुलाई: मद्रास हाई कोर्ट ने इस साल आयोजित तमिलनाडु NEET 2018 की परीक्षा पेपर में हुई गलतियों को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। मद्रास हाई कोर्ट ने सीबीएसई को दोबारा रैंक लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है। दोबार रैंक लिस्ट में लगभग 24000 अभ्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इनमें से कुछ अभ्यार्थियों को 196 अंक दिए जाएंगे। मद्रास हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जब तक बोर्ड नंबर सुधार कर लिस्ट जारी नहीं कर देता है तब तक के लिए मेडिकल काउंसलिंग को कद्द कर दिया जाए। कोर्ट ने नंबरों में इस सुधार के लिए बोर्ड को दो सप्ताह का वक्त दिया है। 

जानिए क्या है पूरा मामला 

मालूम हो कि इस साल तमिलनाडु  NEET पेपर के तमिल मीडियम में कम से कम 49 गलतियां थीं। जिसे लेकर राज्यसभा सदस्य टीके रंगराजन ने याचिका दायर की थी। इसके अलावा तमिल मीडियम के प्रश्न पत्र में शब्दों का गलत अनुवाद किया गया था। जिसकी वजह से परीक्षार्थियों ने भ्रम में आकर गलत आसंर दिया। इसके बाद इस साल आयोजित नीट (NEET) की परीक्षा में देने वाले तमिल मीडियम के छात्रों को पूरक अंक दिए जाने की मांग याचिका को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ द्वारा स्थगित कर दिया था।

मेडिकल-इंजीनियरिंग प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, साल में दो बार होंगी NEET-JEE परीक्षाएं

यह याचिका सीबीएसई, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दायर किया गया था। इस याचिका की सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट की मदैर बेंच ने कहा कि छात्रों को स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि स्थानीय भाषा में सवाल में अस्पष्टता की दशा में अंग्रेजी भाषा के सवाल को अंतिम माना जाएगा। मालूम हो कि इस सास नीट 2018 की परीक्षा 6 मई को आयोजित किया गया था। इस बार नीट की परीक्षा में कुल 13 लाख अभ्यार्थी शामिल थे।  

Tamil Nadu NEET Rank list 2018: तमिलनाडु नीट के MBBS, BDS की रैंक लिस्ट जारी, यहां जानें पूरा डिटेल्स

बता दें कि CBSE ने NEET 2018 की उत्तर पुस्तिका 25 मई को जारी कर दी थी। इसके बाद परीक्षार्थी 27 मई तक आंसर कीज, OMR सीट या टेस्ट बुकलेट कोड पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Tamil Nadu NEET Rank list 2018:Madras High Court to CBSE resive Tamil Nadu NEET Rank list 2018

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे