यूपी मे 1 से 12 तक के स्कूल खुले, Covid-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन

By वैशाली कुमारी | Published: July 2, 2021 02:52 PM2021-07-02T14:52:40+5:302021-07-02T14:52:40+5:30

आदेशानुसार केवल शिक्षक ही स्कूल आएंगे छात्र स्कूल नहीं आएंगे। स्कूल खोलने की तैयारियां शिक्षकों के लिए पूरी हो गई हैं। उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Schools from 1 to 12 open in UP, will have to follow Covid-19 guidelines | यूपी मे 1 से 12 तक के स्कूल खुले, Covid-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया था।

Highlightsउत्तर प्रदेश में गुरुवार को कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया थाबच्चों को मिड डे मील का वितरण और कन्वर्जन कॉस्ट शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में भेजना होगा6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के बाद उनका नामांकन

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया था। हालाँकि शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी सिर्फ स्कूलों में प्रशासनिक कार्य होंगे। छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड से ही जारी रहेगी।

आदेशानुसार केवल शिक्षक ही स्कूल आएंगे छात्र स्कूल नहीं आएंगे। स्कूल खोलने की तैयारियां शिक्षकों के लिए पूरी हो गई हैं। उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। स्कूलों में मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम अनिवार्य है । 6 से 11 आयु वाले बच्चों का दाखिला भी होगा। 

करने होंगे ये कार्य 

बच्चों को मिड डे मील का खाद्यान्न वितरित करना होगा, कन्वर्जन कॉस्ट शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में भेजना होगा। खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। विद्यालय परिसर में रसोईघर, कक्षों के अंदर एवं छतों की साफ-सफाई, टाइम एंड मोशन स्टडी के शासनादेश के अनुरूप विद्यालय पंजिकाओं की व्यवस्था करनी होगी।

6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के बाद उनका नामांकन, बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराना, कायाकल्प से असंतृप्त बिंदु, जोकि ग्राम पंचायत स्तर से पूर्ण करना अनिवार्य हैं। प्रधानों/ सचिव से संपर्क कर पूर्ण कराना, कंपोजिट ग्रांट मद से कायाकल्प संबंधी अपूर्ण रह गए कार्य पूर्ण करना, ई-पाठशाला का चतुर्थ चरण जारी है, 10 प्रेरणा साथी का चयन किया जाना है। रेडियो, दूरदर्शन एवं वॉट्सऐप के माध्यम से जो कार्यक्रम प्रेषित किए जा रहे हैं, उन्हें बच्चों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में 20-20 पेड़ भी लगाने होंगे। 

Web Title: Schools from 1 to 12 open in UP, will have to follow Covid-19 guidelines

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे