RBSE Class 10th, 12th Exam 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। शेष परीक्षाएं 18 जून से आयोजित होनी हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड को रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर चुका है। 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच होंगी। ये परीक्षाएं दो पाली में आयोजित करवाई जाएंगी। इस दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं।
RBSE करने लगा रिजल्ट की तैयारियां
बता दें, राजस्थान बोर्ड ने जिन पेपरों की परीक्षा हो चुकी है उनका मूल्यांकन पूरा कर लिया है और रिजल्ट की तैयारिया शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि RBSE ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण परीक्षकों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के अंक सीधे वेबसाइट पर अपलोड करने की इजाजत दी है। पिछले साल तक परीक्षक हर छात्र के अंकों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से बोर्ड कार्यालय भेजते थे। मगर अब कोरोना वायरस के कारण इस खंड को हटा दिया है। ऐसे में अब परीक्षक सीधे ऑनलाइन अंक पोस्ट करेंगे।
राजस्थान बोर्ड के बारे में जानिए
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है। बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।