Rajasthan BSTC counselling Result 2019: आज आएगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2019 08:52 AM2019-07-18T08:52:27+5:302019-07-18T11:02:35+5:30

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019(राजस्थान प्री डीएलएड/राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा काउंसलिंग रिजल्ट): मालूम हो कि राजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट आज यानि 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार पूरा काउंसलिंग शेड्यूल bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है।

rajasthan bstc counselling result 2019 rajasthan pre deled counselling result to be declared today check merit list cut off | Rajasthan BSTC counselling Result 2019: आज आएगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट

पहले राउंड की काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को 19 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आवंटित संस्थानों में पहुंचना होगा।

Highlightsराजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा।राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग (Rajasthan BSTC Counseling 2019) की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Rajasthan BSTC counselling Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की पहले राउंड का काउंसलिंग रिजल्ट आज जारी होगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट प्री डीएलएड ( Rajasthan Pre D.El.Ed counselling Result) की आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं। काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला मिलेगा।

पहले राउंड की काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को 19 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आवंटित संस्थानों में पहुंचना होगा। मालूम हो कि राजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट आज यानि 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार पूरा काउंसलिंग शेड्यूल   bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26  मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है। 

ऐसे देखें Rajasthan BSTC counselling Result का रिजल्ट

- अभ्यार्थी सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।
- होमपेज पर BSTC Result या Pre-DELED Result 2019 का लिंक दिया गया है। 
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें। 

RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: जरूरी डाक्यूमेंट्स 
- 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट और प्रमाणपत्र 
- स्कैन फोटोग्राफ और उम्मीदवार के सिग्नेचर 

English summary :
Rajasthan BSTC counselling Result 2019: Council of the first round of Rajasthan Pre-DLE or Rajasthan BSTC examination will be released today. The examinee can look at his official website of bstc2019.org (Rajasthan Pre D.El.Ed. counselling Result) official website.


Web Title: rajasthan bstc counselling result 2019 rajasthan pre deled counselling result to be declared today check merit list cut off

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे