जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान बोर्ड से 10वी और 12वी की परीक्षा दी है। उनके परीक्षा का परिणाम जल्द आने वाले हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)रिपोर्ट के मुताबिक 10वी और 12वी का रिजल्ट मई मे आ सकता है, लेकिन तारीख को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी हैं। इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वी की परीक्षा 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चली थी और वही 12वी बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुयी थी।राजस्थान बोर्ड के अनुसार 2019 की परीक्षा के 10वी बोर्ड का रिजल्ट जून के पहले वीक में आने का अनुमान हैं और 12वी बोर्ड का रिजल्ट मई के अंत तक आ जायेगा।ज्यादा जानकारी के लिये राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार रिजल्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
किस प्रकार चेक करें रिजल्ट (Rajasthan Board Result 2019)उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स द्वारा अपना रिजल्ट देख सकते हैं।स्टेप्स 1. www.newsnation.in/board result पर जायें और राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।स्टेप्स 2. Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।स्टेप्स 3.उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरे जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।स्टेप्स 4.सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूले।
जानिये राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan board)राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसके अंतर्गत 6,000 एफिलेटिड स्कूल और 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं।
2018 में कितना रहा 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा का स्कोरअगर राजस्थान बोर्ड के 10वी कक्षा की बात की जायें तो स्टूडेंटस की कुल संख्या 10,58,018 थी जिसमें से 8,44,909 स्टूडेंटस ही पास हुये थे। पिछले साल कुल मिलाकर 10वी कक्षा का ओवरआल पास पर्सेंटेज 79.86% रहा। वहीं राजस्थान बोर्ड के 12वी का ओवरआल पास पर्सेंटेज 87.78% रहा जिसमें साइंस स्ट्रीम वालों का 86.60%, कोमर्स वालों का 91.09% और ह्यूमेनिटी वालो का 88.92% रिजल्ट का स्कोर रहा था।