पुडुचेरी में पिता-पुत्री ने साथ पास की 10 वीं की परीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 02:01 PM2019-04-30T14:01:04+5:302019-04-30T14:02:10+5:30

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आठवीं की परीक्षा में सफल होने के बाद वह पिछले साल बाहरी अभ्यर्थी के तौर पर 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि वह गणित समेत तीन विषयों में असफल हो गए थे.

PUDUCHERY 46 years man and his daughter passed 10th exam together | पुडुचेरी में पिता-पुत्री ने साथ पास की 10 वीं की परीक्षा

पुडुचेरी में पिता-पुत्री ने साथ पास की 10 वीं की परीक्षा

Highlightsइस साल मार्च में उन्होंने इन तीन विषयों की परीक्षा दी और सफल हुए.उनकी बेटी तिरिगुणा ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थी के तौर पर इसी साल 10वीं की परीक्षा दी और वह भी सफल हुई.

पुडुचेरी में 46 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी बेटी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा साथ-साथ उत्तीर्ण की। परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। यहां लोक निर्माण विभाग में बतौर क्षेत्र निरीक्षक काम कर रहे सुब्रमण्यम सातवीं पास थे.

उन्हें कुछ साल पहले अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी मिली थी. उन्होंने पदोन्नति के वास्ते अनिवार्य योग्यता हासिल करने के लिए 2017 में एक अनियमित अभ्यर्थी के तौर पर आठवीं की परीक्षा दी थी. 

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आठवीं की परीक्षा में सफल होने के बाद वह पिछले साल बाहरी अभ्यर्थी के तौर पर 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि वह गणित समेत तीन विषयों में असफल हो गए थे.

इस साल मार्च में उन्होंने इन तीन विषयों की परीक्षा दी और सफल हुए. उनकी बेटी तिरिगुणा ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थी के तौर पर इसी साल 10वीं की परीक्षा दी और वह भी सफल हुई.

Web Title: PUDUCHERY 46 years man and his daughter passed 10th exam together

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे