अपने बच्चों को प्राइवेट की जगह सरकारी संस्थान में पढ़ाएं सरकारी स्कूल के टीचर: सीएम नारायणसामी

By भाषा | Published: August 31, 2019 11:09 AM2019-08-31T11:09:43+5:302019-08-31T11:09:43+5:30

Puducherry CM Narayanasamy appeals Government school teacher Teach your children in a government institution instead of private | अपने बच्चों को प्राइवेट की जगह सरकारी संस्थान में पढ़ाएं सरकारी स्कूल के टीचर: सीएम नारायणसामी

अपने बच्चों को प्राइवेट की जगह सरकारी संस्थान में पढ़ाएं सरकारी स्कूल के टीचर: सीएम नारायणसामी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने सरकारी शिक्षकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को निजी संस्थानों के बजाय सरकारी संस्थानों में पढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार जीतने वालों को संबोधित करते हुए शुक्रवार रात कहा , ‘‘ मैं हाल में एक ग्रामीण स्कूल के दौरे पर गया था और यह जानकर काफी निराश हुआ कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी स्कूलों को प्राथमिकता देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह निराशाजनक चलन है। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को निजी संस्थानों के बजाय सरकारी स्कूलों का चयन कर दूसरों के लिए मिसाल पेश करनी चाहिए।’’ उन्होंने दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले वालों को 5000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा के बारे में कहा कि इस कदम को पुडुचेरी ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। 

Web Title: Puducherry CM Narayanasamy appeals Government school teacher Teach your children in a government institution instead of private

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे