NTA ने जारी किया UGC NET 2018 को नोटिफिकेशन, जानिए रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट की तारीख  

By धीरज पाल | Published: September 1, 2018 02:39 PM2018-09-01T14:39:41+5:302018-09-01T16:27:41+5:30

NTA Release UGC NET December 2018 Notification: यूजीसी नेट के लिए दो पेपर आयोजित होने है। यह दोनों पेपर दो शिफ्ट में आयोजित कराए जाएंगे। नीचे जानें कैसे आयोजित होंगे।  पहला पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 50 प्रश्न होंग और छात्रों को 1 घंटा दिया जाएगा।

NTA Release UGC NET december 2018 notification know registration, exam & result date | NTA ने जारी किया UGC NET 2018 को नोटिफिकेशन, जानिए रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट की तारीख  

NTA ने जारी किया UGC NET 2018 को नोटिफिकेशन, जानिए रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट की तारीख  

नई दिल्ली, 1 सितंबर: नेशनल टेस्ट एजेंसी  (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (UGC-NET)कंपटिटिव एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिसंबर में आयोजित होने वाले यूजीसी नेट के एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेश में रजिस्ट्रेशन, एग्जाम, एडमिट कार्ड  और रिजल्ट की तारीख निर्धारित किया गया है। इच्छुक छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 

30 सितंबर तक है अंतिम तारीख

जिन छात्रों को असिसटेंट प्रोफेसर, जुनियर फेलो रिसर्च के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो यूजीसी नेट का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आज से यानी 1 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी हो गई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने मेडिकल, इंजीनियरिंग की कांपटिटिव एग्जाम आयोजित कराने वाले बोर्ड सीबीएसई से जिम्मेदारी ले लिया था। इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी थी। एनटीए यह एग्जाम दिसंबर में कराएगा। 

एनटीए यह एग्जाम 9 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित करवाएगा।  https://www.nta.ac.in/Download/NTA-UGC-NET.pdf इस लिंक से छात्र यूजीसी नेट की नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। 

यूजीसी नेट के लिए दो पेपर आयोजित होने है। यह दोनों पेपर दो शिफ्ट में आयोजित कराए जाएंगे। नीचे जानें कैसे आयोजित होंगे।  पहला पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 50 प्रश्न होंग और छात्रों को 1 घंटा दिया जाएगा। वहीं पहली पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित कराए जाएंगे। दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित होंगे। 

वहीं, दूसरा पेपर 200 अंक का होगा। दूसरे पेपर में 100 प्रश्न निर्धारित किए गए है और छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरे पेपर की पहली पाली 11 बजे से 1 बजे तक होंगे। दूसरी पाली के पेपर 3:30 से 5:30 बजे आयोजित कराए जाएंगे। 

English summary :
NTA Release UGC NET December 2018 Notification: The National Test Agency (NTA) has issued notifications for the University Grant Commission-National Eligibility Test 2018 (UGC-NET). Notification issued by the NTA of UGC Net, held in December 2018, the date of registration, examination, admit card and the result has been determined. Interested students can download notifications by going to the NTA official website.


Web Title: NTA Release UGC NET december 2018 notification know registration, exam & result date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे