NTA इस तारीख को जारी करेगा UGC NET के 'आंसर की', nta.ac.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 27, 2018 01:04 PM2018-12-27T13:04:59+5:302018-12-27T13:04:59+5:30

नेशनल एलिजीबिल्टी टेस्ट की परीक्षाओं का रिजल्ट 10 जनवरी को घोषित किया जाएगा, नेट रिजल्ट की घोषणा ऑनलाईन वेबसाइट (nta.ac.in ) पर होगी

NTA release soon UGC NET answer key at nta.ac.in, result come on January | NTA इस तारीख को जारी करेगा UGC NET के 'आंसर की', nta.ac.in पर करें चेक

NTA इस तारीख को जारी करेगा UGC NET के 'आंसर की', nta.ac.in पर करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए को यूजीसी नेट ,एनइइटी, जेइइ और सीमट परीक्षाओं की जिम्मेदारी सौंप दी है। यूजीसी नेट यानि नेशनल एलिजीबिल्टी टेस्ट की परीक्षाओं का रिजल्ट 10 जनवरी को घोषित किया जाएगा। यह एक कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा होगी जो 28 दिसंबर 2018 को समाप्त हो जाएगी। रिकार्ड की गई उत्तर पुस्तिका वेबसाइट पर आप देख सकते है। लेकिन यूजीसी नेट की ऑफिशियल उत्तर पुस्तिका की घोषणा जल्द की जा सकती है। नेट रिजल्ट की घोषणा ऑनलाईन वेबसाइट (nta.ac.in ) पर होगी और दी गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन वेबसाइट से पर देख सकते है।

यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर एनटीए के डीजी का ब्यान

एनटीए के डॉयरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने इंडियन एक्सप्रैस के इंटरव्यू के दौरान बताया है कि यूजीसी नेट के रिजल्ट की तारीख 10 जनवरी 2019 को घोषित की जा सकती है, एजेंसी ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरु कर दी है।

हर उम्मीदवार को 28 दिसंबर शाम 5 बजे से पहले उत्तर पुस्तिका डाऊनलोड़ करना अनिवार्य है। ऑफिशियल रिलीज के आधार पर (nta.ac.in)  वेबसाइट पर लॉग इन करें। अपने प्रश्न पत्र और अपनी प्रतिक्रिया के प्रदर्शन के लिए लिंक पर क्लीक करें। उम्मीदवार को संदेश दिया गया है कि वो अपनी चुनौतीपूर्ण उत्तर पुस्तिका को सेव करके रखें। यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी।

Web Title: NTA release soon UGC NET answer key at nta.ac.in, result come on January

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे