जेईई मेन में संयुक्त इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम के लिए आज (30 सितंबर) आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इच्छुक अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nic.in. पर जाकर कर सकते हैं। यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने इस बार आयोजित होने एग्जाम पैर्टन में बदलाव किया है। इस बार प्रश्नों की संख्या में कमी की है। जो लोग अब परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, वे दूसरे प्रयास में उपस्थित हो सकते हैं। दूसरी परीक्षा 3 से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च तक होगी और परीक्षा 3 से 9 अप्रैल के बीच में आयोजित किया जाएगा।
जेईई मेंस 2020 परीक्षा छह से 11 जनवरी, 2020 तक चलेगी। छात्र एडमिट कार्ड 6 दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद जेईई परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटोग्रफ की कॉपी जिसमें तारीख और हस्ताक्षर हों। हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी। 10वीं क्लास के सर्टिफिकेट जिसमें डेट ऑफ बर्थ दी हो। 10वीं और 12वीं क्लास की मार्क्सशीट। PWD, SC/ST और दूसरे रिजर्वेशन सर्टिफिकेट। वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर। पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड होना चाहिए।