NTA JEE Main 2020: 6 से 9 जनवरी के बीच आयोजित होंगी परीक्षाएं, परीक्षार्थियों का पहले होगा चेहरा मिलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 12:41 IST2020-01-02T12:38:13+5:302020-01-02T12:41:57+5:30

NTA JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए इस बार छात्रों का बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस भी लिया जाएगा।

NTA JEE Main 2020: Check preparation, exam attempting tips from last year’s toppers | NTA JEE Main 2020: 6 से 9 जनवरी के बीच आयोजित होंगी परीक्षाएं, परीक्षार्थियों का पहले होगा चेहरा मिलान

एनटीए जेईई मेन 2020 परीक्षा (फाइल फोटो)

Highlightsजेईई मेन के लिए बिहार में आठ सेंटर बनाए गए हैं।जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 9.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।

NTA JEE Main 2020: आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एनटीए जेईई मेन परीक्षा 6 से नौ जनवरी तक होगी। जेईई मेन 2020 के परीक्षा के आधार पर छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस बार परीक्षा केंद्रों पर पहले छात्र-छात्राओं के चेहरे की फोटोग्राफी की जाएगी। चेहरे का मिलान होने पर अभ्यर्थी का सिस्टम ऑन होगा। परीक्षार्थियों का बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस भी लिया जाएगा।

जेईई मेन के लिए बिहार में आठ सेंटर बनाए गए हैं। इस बार जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 9.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। सभी प्रश्नों के लिए समान अंक निर्धारित हैं। दोनों पेपर तीन-तीन घंटे के होंगे।

वहीं जेईई मेन परीक्षा पहली बार दिव्यांगों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दिव्यांगों में तेजाब पीड़िता को भी शामिल किया गया है। एनटीए एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन पत्र में अतिरिक्त समय की मांग करने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन पत्र में गलत जानकारी देता है और एडमिशन के दौरान जानकारी गलत निकलती है तो ऐसे उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।

जेईई मेन परीक्षा 2019 में सिर्फ 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला था। 

Web Title: NTA JEE Main 2020: Check preparation, exam attempting tips from last year’s toppers

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे