एनआईओएस की अक्टूबर-नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इन तारीखों का रखें ध्यान

By वैशाली कुमारी | Published: July 27, 2021 04:48 PM2021-07-27T16:48:30+5:302021-07-27T16:48:30+5:30

एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा 2021 का रजिस्ट्रेशन  27 जुलाई, 2021 से शुरू करेगा। कक्षा 10, 12  दोनों  का ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप एनआईओएस की आधिकारिक साइट nios.ac.in जा सकते हैं।

NIOS Oct-Nov Public exam 2021: Registration starts for 10th, 12th, know all the details | एनआईओएस की अक्टूबर-नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इन तारीखों का रखें ध्यान

एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा 2021 का रजिस्ट्रेशन  27 जुलाई, 2021 से शुरू करेगा।

Highlightsएनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 के दौरान आयोजित की जाएगी।अक्टूबर सत्र के लिए एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा 2021 का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुआ। इन कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2021 तक दी गई है।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान अक्टूबर सत्र के लिए एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा 2021 का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुआ। कक्षा 10वीं और 12वीं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप एनआईओएस की आधिकारिक साइट nios.ac.in पर जा सकते हैं। वहीं इन कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2021 तक दी गई है।

बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए अगली एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 के दौरान आयोजित की जाएगी। वहीं बोर्ड द्वारा अभी तक एग्जाम डेटशीट जारी नहीं की गई है।

एग्जाम के लिए जरूरी तारीखें

बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण- 27 जुलाई 2021
पंजीकरण की अंतिम तिथि- 16 अगस्त, 2021
विलंब शुल्क वाले शिक्षार्थियों के लिए 17 अगस्त से 26 अगस्त, 2021 तक ₹100/- प्रति विषय
विलंब शुल्क वाले सभी शिक्षार्थियों के लिए 27 अगस्त से 6 सितंबर, 2021 तक ₹1500/- प्रति शिक्षार्थी

ऑफलाइन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा

एनआईओएस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें लिखा है कि सभी क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश दिया जाता है कि वे संबंधित विभागों और छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने और माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में निर्धारित समय के भीतर करने के लिए सूचित करें। क्षेत्रीय निदेशकों को भी निर्देश दिया जाता है कि वे अधिसूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि कोई ऑफलाइन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि एनआईओएस हर साल दोनों कक्षाओं के लिए दो सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करवाता है। पहली परीक्षा जून में आयोजित की गई थी और दूसरी परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी। वहीं एनआईओएस ने जून 2021 की परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 23 जुलाई को एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट result.nios.ac.in पर जारी कर दिए थे।

जून 2021 में घोषित परिणामों के अनुसार, 90.64 फीसद छात्रों ने 10वीं की और 79.21 फीसद छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। एनआईओएस के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस परीक्षा में माध्यमिक कक्षा के 1,07,745 और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा के 1,34,466 छात्रों को प्रमाणित किया गया है।

छात्र बिना कोई शुल्क दिए ही अपनी मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को अपने स्टडी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इसे डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया गया है।

Web Title: NIOS Oct-Nov Public exam 2021: Registration starts for 10th, 12th, know all the details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे