NEET Results 2019 declared: सिर्फ 57 फीसदी बच्चे हुए पास, राजस्थान से सबसे ज्यादा सफल

By स्वाति सिंह | Published: June 5, 2019 02:32 PM2019-06-05T14:32:32+5:302019-06-05T14:56:15+5:30

NEET Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

NEET Results 2019 declared: 57 percent of children passed, most successful from Rajasthan | NEET Results 2019 declared: सिर्फ 57 फीसदी बच्चे हुए पास, राजस्थान से सबसे ज्यादा सफल

NEET Results 2019 declared: सिर्फ 57 फीसदी बच्चे हुए पास, राजस्थान से सबसे ज्यादा सफल

HighlightsNEET 2019 की परीक्षा 5 मई और 20 मई को आयोजित हुई। मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत बनाने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET)2019 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए है। छात्र अपना रिजल्ट NEET की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

जानें NTA NEET 2019 परीक्षा से जुड़ीं 10 बातें 

- सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में राजस्थान नंबर वन रहा।

- NEET 2019 की परीक्षा में कुल 7,97,042 छात्र पास हुए हैं।

-  NEET 2019 पेन और पेपर आधारित मोड में और अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया गया था। 

- NEET 2019 के लिए कुल 15,19,375 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 14,10,754 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

- मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत बनाने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है 

- NEET 2019 की परीक्षा पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित हुई है। 

- NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं। 

- NEET 2019 की परीक्षा 5 मई और 20 मई को आयोजित हुई। 

- सबसे पहले NEET की ऑफिशियल साइट ntaneet.nic.in देख सकते हैं। 

-कुछ टेक्नीकल समस्याओं के कारण NEET 2019 के रिजल्ट के जारी होने में देरी हुई। 

English summary :
National Testing Agency (NTA) has declared the results of the National Eligibility Test (NEET) 2019 examination on Wednesday. Students can view their results on NEET's website at ntaneet.nic.in.


Web Title: NEET Results 2019 declared: 57 percent of children passed, most successful from Rajasthan

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट