NEET Result 2019: सफल नहीं होने पर 17 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: June 6, 2019 13:06 IST2019-06-06T13:06:44+5:302019-06-06T13:06:44+5:30

NEET Result 2019: ऋतुश्री को नीट में पास होने और मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 490 अंक आए थे।

NEET Result 2019: 17 year old girl commits suicide after getting failed | NEET Result 2019: सफल नहीं होने पर 17 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

तिरुपुर की 17 वर्षीय छात्रा ने नीट में विफल रहने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। (प्रतीकात्मक तस्वीर))

Highlightsऋतुश्री को नीट में पास होने और मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 490 अंक आए थे।विफल रहने पर अवसाद में छात्रा ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली।

तिरुपुर की 17 वर्षीय एक लड़की ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में विफल रहने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ऋतुश्री नीट परीक्षा पास करने में विफल रही और अवसाद में उसने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली।

नीट परीक्षा परिणामों की घोषणा आज सुबह की गई। ऋतुश्री को नीट में पास होने और मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 490 अंक आए थे।

नीट परीक्षा : ओडिशा में करीब 59 प्रतिशत छात्र सफल रहे

ओडिशा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में करीब 59 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। राज्य में चक्रवात फोनी के कारण नीट परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। नीट परीक्षा में पिछले साल 60.68 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे जबकि इस बार यह प्रतिशत 59.44 रहा।

चक्रवात के बाद राज्य में पुनर्वास कार्यों के मद्देनजर ओडिशा प्रशासन के अनुरोध पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परीक्षा 20 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया था। परीक्षा के लिए पंजीकृत 35,093 छात्रों में से 32,378 इसमें शामिल हुए और 19,244 छात्र सफल रहे।

ट्रेन के देर से पहुंचने के कारण कर्नाटक के जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें भी एक और मौका मिला था।

English summary :
A 17-year-old girl from Tirupur allegedly committed suicide on failure of National Eligibility cum Entrance Examination (NIT). The police said that Ritishshri failed to pass the proper examination and in the depression she allegedly hanged her house.


Web Title: NEET Result 2019: 17 year old girl commits suicide after getting failed

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे