नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) MDS 2019 के लिए आवेदन की 6 नवंबर, 2018 आखिरी तारीख है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नेशनल टेस्ट एजेंसी आयोजित कराएंगी। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ntaneet.nic.in पर जाना होगा। बता दें कि एनटीए हर साल JEE(मेन) की परीक्षाएं और मेडिकल व डेंटल कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET की परीक्षा आयोजित कराता है।
ऐसे करें आवेदन
-आईडी और पासवर्ड के लिए पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड एसएमएस और ईमेल के द्वारा भेजा जाएगा।
-इसके बाद आवेदन पत्र भरें और अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
-अपना परीक्षा के लिए शहर चुनें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें
NEET MDS में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से दंत चिकित्सा सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही छात्र को राज्य चिकित्सकीय परिषद में भी पंजीकृत होना चाहिए और किसी भी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप होनी चाहिए।